पैसे लेकर नहीं करवाई प्लॉट की रजिस्ट्री, तीन नामजद

फगवाड़ा पुलिस की ओर से एक ही परिवार के तीन लोगों पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 02:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:09 AM (IST)
पैसे लेकर नहीं करवाई प्लॉट की रजिस्ट्री, तीन नामजद
पैसे लेकर नहीं करवाई प्लॉट की रजिस्ट्री, तीन नामजद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा पुलिस की ओर से एक ही परिवार के तीन लोगों पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। नरिंदर विरमानी वासी गुरु हरगोबिंद नगर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि अमेरिका से आए मोहन सिंह, उनकी पत्नी कुलदीप कौर व बेटे सतनाम सिंह का गोशाला रोड पर प्लॉट है जिसे खरीदने के लिए उसने उनके साथ दो करोड़ 55 लाख में सौदा तय कर लिया। आरोप लगाया कि उसने अप्रैल 2018 में उन लोगों को 80 लाख रुपये देकर बयाना कर लिया। इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्री के लिए समय मागा। अब एक डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद उक्त लोग न तो रजिस्ट्री करवा रहे हैं और न उसके पैसे लौटा रहा है। उसने आरोप लगाया कि उक्त तीनों उसके पैसे लेकर विदेश से लौट नहीं रहे।

chat bot
आपका साथी