आरसीएफ के महिला कल्याण संगठन ने 90 परिवारों को वितरित किया राशन

कोरोना वायरस के चलते आरसीएफ के महिला कल्याण संगठन ने शुक्रवार को 90 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:06 AM (IST)
आरसीएफ के महिला कल्याण संगठन ने 90 परिवारों को वितरित किया राशन
आरसीएफ के महिला कल्याण संगठन ने 90 परिवारों को वितरित किया राशन

जागरण संवाददाता, कपूरथला : कोरोना वायरस के चलते आरसीएफ के महिला कल्याण संगठन ने शुक्रवार को 90 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। राशन का वितरण रेल कोच फैक्ट्री महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नीता गुप्ता तथा संगठन की अन्य महिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया। यह परिवार आरसीएफ की लेबर हट में रह रहे, कॉन्ट्रैक्ट लेबर के तौर पर काम करते हैं, जिन्हें आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक और तेल का आवंटन किया गया।

राशन वितरण के बाद नीता गुप्ता ने सभी से सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रति दी गई सावधानियों को बरतने का आह्वान किया। उन्होंने सभी परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। आरसीएफ महिला कल्याण संगठन ने पहले भी नीता गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान, नो प्लास्टिक यूस कैंपेन, जैक एंड जिल स्कूल से संबंधित कल्याण कार्यों, लाला लाजपत राय अस्पताल में हॉट एयर ब्लोअर्स की सुविधा, रोगियों के लिए अन्य सुविधाओं में बढ़चढ़ कर योगदान दिया है।

इस दौरान आरसीएफ प्रोटोटाइप वेंटिलेटर बनाने पर काम कर रहा है। इसके लिए रेल कोच फैक्ट्री द्वारा स्थापित वेंटिलेटर निर्माताओं के साथ सहयोग करने की संभावना तलाश की जा रही है ताकि देश में वेंटिलेटरों के निर्माण में इस संकट के समय तेजी लाई जा सके। कंपनियों से आरसीएफके मशीनरी एवं प्लांट का प्रयोग कर वेंटिलेटर बनाने में सहयोग का आदान-प्रदान किया जा सकता है। लॉकडाउन के चलते आरसीएफ वर्कशॉप 14 अप्रैल तक बंद है लेकिन आरसीएफ में मास्क बनाने व कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम आपातकाल के तर पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी