बहनों ने भाईयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

शहर में सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 01:53 AM (IST)
बहनों ने भाईयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
बहनों ने भाईयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर में सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडितों के अनुसार सुबह साढे़ नौ बजे शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया। बाजारों में रौनक दिखी तथा दोपहर तक दुकानों में लोग राखी खरीदते नजर आए। टिप टॉप जनरल स्टोर के मालिक यश सब्बरवाल ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राखी की सेल में काफी बढ़ोतरी हुई। बहनों ने भाईयों के लिए सोने व चांदी की राखियां की भी खरीदारी की।

सोमवार को सुबह से ही बाजारो में राखी और मिठाइयों की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। देर शाम तक बाजार में लोगों की खरीदारी के लिए चहल-पहल देखी गई। राखी के साथ ही कपड़े, साड़ियां और अन्य सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। सोमवार 50 रुपये में बिकने वाली राखी 20 रुपये में बिकी। अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार को भी काफी मात्रा में राखियों की बिक्री हुई।

बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए नई-नई डिजाइन की राखियां खरीदीं। कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप में रहने वाले भाईयों को बहनों ने मोबाइल पर वीडियो काल कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

जेल में कैदी भाइयों को राखी नहीं बांध सकी बहनें

कोरोना महामारी के कारण मॉडर्न जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनें राखी नहीं बांध सकी। बहनें सुबह से ही जेल में भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंच गई थीं। जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते उन्हें जेल के अंदर नहीं जाने दिया।

chat bot
आपका साथी