प्रभातफेरी में भगवान जगन्नाथ का किया गुणगान

विरासती शहर में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:09 AM (IST)
प्रभातफेरी में भगवान जगन्नाथ का किया गुणगान
प्रभातफेरी में भगवान जगन्नाथ का किया गुणगान

जागरण संवाददाता, कपूरथला : विरासती शहर में 14 दिसंबर को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष्य में हरे-कृष्ण प्रचार समिति की ओर से निकाली जा रही प्रभातफेरियों का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रभातफेरी बानियां गली व मोहल्ला जानकी दास मोहल्ला से निकाली गई जो श्री शीतला माता के मंदिर से शुरू होकर श्री जानकीदास मंदिर होते हुए बानियां गली पहुंची। फिर वहां से वापस जानकीदास मंदिर पहुंची जहां भगवान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगन्नाथ कथा व भव्य आरती कर प्रभातफेरी को विश्राम दिया गया।

हरे कृष्ण प्रचार समिति के अध्यक्ष बाल कृष्ण धीमान व कन्वीनर अरूण संगर ने बताया कि रथयात्रा एक महोत्सव है जिसमें भक्त व भगवान का सीधा संपर्क होता है। भक्त रथयात्रा के दौरान अपने मन के भाव भगवान को समर्पित कर सकता है वह भगवान को भोग अर्पित कर सकता है, उनका श्रृंगार कर सकता है।

उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी अपनी बहन सुभद्रा महारानी व भाई बलराम के संग 12 दिसंबर वीरवार को दोपहर 2 बजे कपूरथला पधारेंगे। भगवान के साथ उनके सैंकड़ों भक्त विभिन्न क्षेत्रों से जैसे दिल्ली, राजपुरा, फिरोजपुर, बटाला, दीनानगर से कपूरथला पधारेंगे। श्री शिव मंदिर बाईपास समीप बावा लालवानी स्कूल में भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद भगवान की आरती की जाएगी और भक्त भगवान का संकीर्तन करते हुए श्री रानी साहिबा मंदिर पहुंचेंगे जहां भगवान 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सुबह तक रहेंगे। 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे भव्य रथयात्र निकाली जाएगी और 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे भगवान की विदायगी होगी। उन्होंने शहर वासियों से श्री रानी साहिबा मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेने की अपील की। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल, पवन ग्रोवर, अमति गुप्ता, विशाल गुप्ता, चंदन गुप्ता, नरेश गुप्ता,विशाल महाजन, पंकज बाठला, हरि जोशी, चेतन गुप्ता, मोहित गुप्ता, दीपक सलवान, राज कुमार भसीन, बबलू भसीन, सुनिल गुप्ता, अनूप उप्पल, निष्काम शर्मा, अनुज आनंद, सुकेश कपूर,सुमित गुप्ता, स्पर्श, गौतम, विनोद मेहता, अनिकेत ग्रोवर, नितिश भसीन के अलावा भक्तजन शामिल थे।

chat bot
आपका साथी