पंचायत चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : महिला कांग्रेस पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 06:51 PM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा
पंचायत चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : महिला कांग्रेस पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्या बलवीर रानी सोढी ने गांव पांछट में कार्यकर्ताओं से बैठक कर इस महीने होने वाले ब्लाक समिति, जिला परिषद एवं पंचायती चुनावों की तैयारियों संबंधी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वर्करों से पुरजोर अपील कर कहा कि वे घर-घर पहुंच बना कर मतदाताओं को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र डेढ़ वर्ष में हासिल की उपलब्धियों के बारे बतायें तथा लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हीं उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट दी जाएगी जिनके जीतने की पूर्ण संभावना होगी। टकसाली तथा साफ सुथरी छवि वाले वर्करों को टिकट आबंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान गांव वासियों ने सोढी को पेश आ रही मुश्किलों तथा गांव के अधूरे विकास बारे बताया। सोढी ने विश्वास दिलाया कि चुनाव खत्म होने के बाद पहल के आधार पर गांव का अधूरा विकास पूरा करवाया जाएगा साथ ही पेश आने वाली हर समस्या का हल करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर राम किशन, मेहर चंद, रतन पाल, हरविन्द्र सिंह, भजन लाल, सतनाम सिंह, बलवीर सिंह नंबरदार, गुरप्रीत, संतोख सिंह, प्यारा सिंह, कुलविन्द्र कुमार, हंसराज, जसविन्द्र सिंह, जसवीर कौर, कैलाश रानी, राज रानी, ऊषा रानी, गीता, रणजीत कौर, गुरमेज कौर, बलवीर कौर, कमलजीत कौर, सत्या देवी, बलजीत कौर, लखविन्द्र कौर, सिमरजीत कौर, ज्ञानो, सुरिन्द्र कौर के अलावा बड़ी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी