सेहत विभाग ने मिठाइयों के भरे सैंपल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत कमिश्नर फूड एंड ड्रगस एडमिनिस्ट्रिेशन पंजाब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:08 PM (IST)
सेहत विभाग ने मिठाइयों के भरे सैंपल
सेहत विभाग ने मिठाइयों के भरे सैंपल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत कमिश्नर फूड एंड ड्रगस एडमिनिस्ट्रिेशन पंजाब काहन सिंह पन्नू के दिशा निर्देशों व डीसी मोहम्मद तैय्यब की हिदायतों पर जिले में दूध व दूध पदार्थो की चेकिंग मुहिम तहत फूड एडमिनिस्ट्रिेशन कपूरथला की टीम की ओर से फगवाड़ा की मिठाई की प्रमुख दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह व फूड सेफ्टी अधिकारी सतनाम सिंह पर आधारित इस टीम की ओर से फगवाड़ा के सेंट्रल टाउन व हरगोबिंद नगर में की गई। इस चैकिंग दौरान टीम की ओर से बर्फी, कलाकंद, खोआ, पनीर के सैंपल भरे गए। इसी प्रकार पतीसा ले जा रहे एक वाहन में पतीसे का एक सैंपल लिया गया। इससे पहले टीम की तरफ से सुबह साढे 5 बजे ढिलवां में लगाए गए नाकाबंदी दौरान मिठाई, दूध व दूध पदार्थ ले जा रहे वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान दूध के दो दो, मिल्क पाउडर का एक व रिफाइंड तेज का एक सैंपल भरा गया। डा. हरजोत पाल सिंह ने बताया कि भरे गए कुल 9 सैंपल जांच के लिए स्टेट फूड लेब्रोटरी खरड़ भेजे जा रहे हैं। सैंपल फेल होने की सूरत में आरोपियों खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी