दसवीं की परीक्षा में ओलिवर स्कूल के बच्चे छाए

सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित परिणाम में ओलिवर पब्लिक स्कूल कपूरथला का प्रदर्शन बेहतर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 02:23 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:09 AM (IST)
दसवीं की परीक्षा में ओलिवर स्कूल के बच्चे छाए
दसवीं की परीक्षा में ओलिवर स्कूल के बच्चे छाए

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सीबीएसई की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में ओलिवर पब्लिक स्कूल कपूरथला की मनजोत ने समाजिक विज्ञान में 98 प्रतिशत, आइटी में 95 फीसद, पंजाबी में 94 प्रतिशत, अंग्रेजी में 89 फीसद और गणित में 81 और कुल 91.41 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा जसलीन कौर ने आइटी में 98, समाजिक विज्ञान में 95, पंजाबी में 95, अंग्रेजी में 79 और गणित में 77 और कुल 88.8 फीसद अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान पाया है। सुखमनप्रीत कौर ने हिदी में 95, पंजाबी में 88, समाजिक विज्ञान में 84, अंग्रेजी में 84, गणित में 78 और कुल 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक सीमा वर्मा और प्रिसिपल मनदीप चाहल ने बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी