मनरेगा कर्मचारी यूनियन ने जोगिंदर सिंह मान को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब ब्लॉक फगवाड़ा के प्रधान तलविंदर सिंह भुल्लर और एपीओ फगवाड़ा सुरिंदर पाल की अध्यक्षता में मांगों के संबंध में चर्चा की गई। यूनियन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह मान को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:29 PM (IST)
मनरेगा कर्मचारी यूनियन ने जोगिंदर सिंह मान को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा कर्मचारी यूनियन ने जोगिंदर सिंह मान को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब ब्लॉक फगवाड़ा के प्रधान तलविंदर सिंह भुल्लर और एपीओ फगवाड़ा सुरिंदर पाल की अध्यक्षता में मांगों के संबंध में चर्चा की गई। यूनियन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह मान को मांगपत्र सौंपा। मान ने भरोसा दिया कि उनकी मांग को पंजाब सरकार तक पहुंचाई जाएगी। यूनियन नेताओं ने बताया कि उनको वेतन बहुत कम दिया जा रहा है। कम वेतन में घर का गुजारा करना मुश्किल है। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले बराबर कम बराबर वेतन को लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार के साथ हुई बैठक में सरकारी नुमाइंदों ने उनकी मांग को जायज माना है। उन्होंने बताया कि साल 2016 के दौरान विभाग की तरफ से मगनरेगा कर्मचारियों को रेगूलर करने का केस पर्सोनल विभाग को भेजा था, लेकिन परंतु मौजूदा सरकार बनने के बाद अब तक उनका केस विचाराधीन ही रखा हुआ जोकि कैप्टन सरकार की टालमटोल वाली नीति है। दूसरी ओर पंजाब सरकार के एक्ट 2016 अधीन कई विभागों के कच्चे कर्मचारी पिछले समय दौरान पक्के किए गए है, जबकि मनरेगा कर्मचारियों के केस की न तो विभाग की तरफ से पैरवी की गई है और न ही सरकार की तरफ से किसी बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड, मनजीत कौर, जसकरण वर्मा, मंगल व अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी