गांव देवा सिंह वाला में मनाई मकर संक्रांति व माघी दिवस

गांव देवा सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में संक्रांति व माघी का पवित्र दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:05 PM (IST)
गांव देवा सिंह वाला में मनाई मकर संक्रांति व माघी दिवस
गांव देवा सिंह वाला में मनाई मकर संक्रांति व माघी दिवस

संवाद सूत्र, फगवाड़ा: गांव देवा सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में संक्रांति व माघी का पवित्र दिवस प्रबंधक कमेटी व समूह संगत के सहयोग श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग उपरांत हैड ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने सर्वहित के लिए अरदास की व कथा कीर्तन करके संगत को निहाल किया। इस मौके पर एसपीजीसी सदस्य जत्थेदार सरवण सिंह कुलार विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने समूह संगत को संक्रांति व माघी की बधाई दी व गुरु महाराज के दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। धार्मिक समारोह के दौरान सर्वसम्मति के साथ चुनी गई गांव की सरपंच परमजीत कौर, पंचायत सदस्य जसविंदर सिंह, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरविंदर कौर व परमजीत कौर को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चाय पकौड़ों की सेवा अटूट वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी