शहर में अब नहीं चल सकेंगे धुआ छोड़ने वाले ऑटो

एसएसपी सतिन्द्र ¨सह के दिशा निर्देशों के अनुसार डीएसपी संदीप ¨सह मंड के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में आ रही ट्रैफिक समस्याओं को हल करने के लिए आटो रिकशा यूनियन के प्रधानों के साथ एक विशेष बैठक की गई। जिसमें संदीप ¨सह मंड द्वारा आटो रिकशा चालकों को आदेश देते हुए कहा कि वह अपने आटो को दरुस्त करने के लिए धुंआ छोडने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:54 PM (IST)
शहर में अब नहीं चल सकेंगे धुआ छोड़ने वाले ऑटो
शहर में अब नहीं चल सकेंगे धुआ छोड़ने वाले ऑटो

जागरण संवाददाता, कपूरथला : पर्यावरण को लेकर अब शहर की ट्रैफिक पुलिस भी चौकस हो गई है। इसके मद्देनजर धुआं छोड़ने वाले ऑटो अब शहर में नहीं चल सकेंगे। इसके अलावा हर ऑटो चालक को अपने ऑटो पर अपने मोबाइल नंबर लिखने होगे और क्षेत्र के हिसाब पर ऑटो पर विभिन्न रंगों के स्टिकर भी लग सकेगे ताकि वह दूसरे एरिया में न जा सके।

एसएसपी सतिंद्र ¨सह के दिशा निर्देश पर डीएसपी संदीप ¨सह मंड की अगुआई में ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में आ रही ट्रैफिक समस्याओं को हल करने के लिए ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधानों के साथ एक विशेष बैठक की गई, जिसमें संदीप ¨सह मंड की ओर से ऑटो रिक्शा चालकों को आदेश देते हुए कहा कि वह अपने ऑटो को दुरुस्त करने के लिए धुआं छोड़ने वाले ऑटो की अच्छी तरह रिपेयर करवाए और अपने मोबाइल नंबर ऑटो के पीछे लिखवाएं ताकि उनकी पहचान हो सके। इस मौके पर डीएसपी मंड ने कहा कि जिस रूट की ओर उन्होंने चलना है उस रूट के लिए तीन तरह के स्टीकर दिए जाएंगे, ताकि ऑटो रिक्शा सवारियों को लेकर लड़ाई झगड़ा न करे और एक दूसरे के रूट पर ऑटो न चलाए। आदेशों की पालना न करने वाले ऑटो रिक्शा होगें बंद उन्होंने कहा कि ऑटो की पीछे और आगे रिक्लेक्टर लगाए जाएंगे, ताकि रात के समय चलने वाले ऑटो पीछे से आने वाली गाड़ी को अच्छी तरह दिखे। पर्यावरण को मुक्त करने के लिए बिना प्रदूषण के चेकअप कोई भी ऑटो शहर में नही चलने दिया जाएगा। इस मौके पर ऑटो रिक्शा यूनियन बस स्टैंड से आरसीएफ तक चलने वाले प्रधान जोगिंद्र ¨सह ने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही ऑटो रिक्शा प्रणाली में सुधार करवाया जाएगा और 6 इंच का गोल स्टीकर सफेद रंग का लगाया जाएगा उस पर ऑटो का नंबर व साथ ही ऑटो चालक का मोबाइल नंबर भी लिखा होगा। बस स्टैंड से वडाला फाटक तक चलने वाले के ऑटो पर पीले रंग का स्टीकर लगाया जाएगा और जो बस स्टैड से कचहरी तक चलते है उस पर हरे रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। ताकि चालक की पहचान हो सके और ऑटो रिक्शा आपस में लड़ाई झगड़ा न करें। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ज्ञान ¨सह व अन्य पुलिस कर्मचारियों के अलावा सभी ऑटो यूनियन के प्रधान व ऑटो के मालिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी