गुरबाणी कीर्तन से संगत हुई निहाल

साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व व श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु अमरदास सेवक सभा मोहल्ला सीनपुरा के नौजवानों समूह संगतों व धार्मिक जत्थेबंदियों के सहयोग के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा सीनपुरा में वार्षिक महान कीर्तन दरबार करवाया गया। श्री आखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत शाम के दीवानों में भाइ पलविन्द्र सिंह हजूरी रागी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:00 PM (IST)
गुरबाणी कीर्तन से संगत हुई निहाल
गुरबाणी कीर्तन से संगत हुई निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव व श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरु अमरदास सेवक सभा मोहल्ला सीनपुरा व संगत के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा सीनपुरा में वार्षिक कीर्तन दरबार करवाया गया। अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत सजाए गए दीवान में भाई पलविन्द्र सिंह हजूरी रागी, भाई दिलबाग सिंह, भाई सर्बजीत सिह नूरपुरी व भाई संदीप सिंह के रागी जत्थों के उपरंत भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी के जत्थों ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। संगत को संबोधित करते स्टेज सचिव भाई गुरविन्द्र सिंह ने गुरमति आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने गुरु साहिब द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर जीवन सफल करने की अपील की। समागम दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सेवक सभा के नौजवानों ने रागी जत्थों, धार्मिक जत्थेबंदियों के सहयोगी सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ठंडे मीठे जल की छबील व गुरु का लंगर लगाया गया। इस मौके पर अलावा इस मौके पर जत्थेदार जसविन्द्र सिंह बतरा, गुरप्रीत सिंह बंटी वालिया, सुखविन्द्र मोहन सिह, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह सचदेवा, दविदर सिंह, जसपाल सिंह खुराना, लाभ सिंह, सुरजीत सिंह, हरबंस सिह, अमरजीत सिंह सडाना, साधु सिंह, गुरमीत सिंह, दविन्द्र सिंह व अलग-अलग जत्थेबंदियों के सदस्य व संगत उपस्थित थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी