ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के काटे चालान

कपूरथला के एसएसपी सतिन्द्र ¨सह के दिश निर्देशों पर ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी संदीप ¨सह मंड के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के मुख्य चोकों पर नाकेबंदी कर व मनचलो को कानून का पाठ पढाते हुए दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के लगभग 40 के करीब चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 09:15 PM (IST)
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के काटे चालान
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एसएसपी सतिन्द्र ¨सह के दिशा निर्देशों व डीएसपी संदीप ¨सह मंड के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के मुख्य चौकों पर नाकेबंदी कर व मनचलों को कानून का पाठ पढ़ाया गया तथा दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के लगभग 40 के करीब चालान काटे। डीएसपी ट्रैफिक संदीप ¨सह मंड ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ज्ञान ¨सह की अध्यक्षता में शहर के बस स्टेंड, श्री सत्यानारायण बाजार, फत्तूढींगा चुंगी, करतारपुर रोड, डीसी चौंक, कपूरथला-जालंधर बाईपास, सर्कूलर रोड, काला संघिया फाटक, नई सब्जी मंडी रोड, फुव्वारा चौंक, कचहरी चौक, कांजली रोड, रमनीक चौक, चारबत्ती चौक, कुष्ठ आश्रम रोड, जलौखाना चौक, शालीमार बाग चौक व शहर के मुख्य टी प्वाईटों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चे¨कग की गई।

chat bot
आपका साथी