एलपीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पंखे से फंदा लगाकर खत्म की जीवनलीला

संवाद सहयोगी फगवाड़ा फगवाड़ा-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 02:18 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:23 AM (IST)
एलपीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पंखे से फंदा लगाकर खत्म की जीवनलीला
एलपीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पंखे से फंदा लगाकर खत्म की जीवनलीला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने संदिग्ध हालात में में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर की पहचान विकास कांत पुत्र विजन राम वासी शिवराम पुरा पोस्ट आफिस राजपुरा बलिया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों सहित पहुंचे थाना सतनामपुरा के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में भिजवा दिया। घटना की सूचना असिस्टेंट प्रोफेसर के परिजनों को दे दी गई है।

थाना सतनामपुरा की पुलिस ने बताया कि विकास कांत एक जून 2012 से एलपीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे थे। वह एलपीयू के होस्टल में ही रहते थे। मंगलवार सुबह जब एलपीयू के ही प्रोफेसर अमित ने उन्हें फोन किया तो विकास ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद प्रोफेसर अमित कैंटीन की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह विकास को भी साथ लेने के लिए उसके होस्टल में चले गए। जब बार बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी विकास ने दरवाजा नहीं खोला तो अमित ने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी। जब मौके पर वार्डन पहुंचा तो उसने देखा कि असिस्टेंट प्रोफेसर विकास कांत का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक विकास कांत के कमरे को लॉक कर दिया गया है व उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही कमरे की तलाशी ली जाएगी व मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। बाकी कमरे की तलाशी लेने के बाद ही पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी