स्ट्रीट लाइट्स खराब, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा

शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स खराब होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छाने लगता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 09:35 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट्स खराब, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा
स्ट्रीट लाइट्स खराब, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स खराब होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छाने लगता है। इसके कारण शहरवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने के कारण आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। काफी लंबे समय से कई इलाकों की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। नगर कौंसिल की ओर से इसे ठीक करवाने को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। जिसकी ओर नगर कौंसिल कोई ध्यान नहीं दे रही। यदि खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए शिकायत दी जाए तो केवल दिलासा देकर बात खत्म कर दी जाती है। इस संबंध में संबंधी जगदीश आनंद, विनोद कपूर, सन्नी शर्मा, अशोक, संजय लाल, दीपक आनंद, जीवन प्रकाश वालिया, प्रमोद कुमार, बिट्टू, ललित बठला, राजू महाजन, विजय आनंद, अनूप कल्हण, प्रदीप कालिया, भू¨पदर आनंद, गोपाल दास, कैप्टन जो¨गदर ¨सह, हैपी शर्मा, अश्वनी शर्मा, बलदेव, केवल कृष्ण, विनोद कालिया, जगदीश लाल, राजेश कुमार, मदन मोहन, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि लंबे समय से शहर की कई जगहों की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है। इससे शाम होते ही वार्ड में अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व अन्य बुजुर्ग व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगर कौंसिल की ओर से कचहरी चौक, चारबत्ती चौक, जालौखाना चौक, शहीद भगत ¨सह चौक में मर्करी बल्ब लगाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद मलकाना मोहल्ला, पुरानी दाना मंडी, बाविया मोहल्ला, मोहल्ला लाहौरी गेट आदि के आसपास के लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स बंद है। ऐसे में शरारती तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर किसी भी समय किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इसके अलावा अंधेरे के कारण चोरियां होने का खतरा भी बढ़ गया है। लोग शाम ढलते ही अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से कतराते है। लोगों ने नगर कौंसिल से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।

जल्द ठीक करवाई जाएगी स्ट्रीट लाइट्स : ईओ

इस बारे में नगर कौंसिल के ईओ कुलभूषण गोयल ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आ गया है। जल्द ही इस समस्या का हल कर शहर निवासियों को निजात दिला दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी