उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला में 23वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। इस समारोह में नौनिहाल ¨सह इस्पैंक्टर नजरल आफ पुलिस जालंधर रेंज ने मुख्य अतिथि बनकर कार्याक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर एमजीएन संस्था के चेयरमैन मेजर चरणजीत ¨सह राय, वाइस चेयरमैन कर्नल दलजीत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:11 PM (IST)
उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, कपूरथला : एमजीएन पब्लिक स्कूल कपूरथला का 23वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर मेधावी व उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस जालंधर रेंज नौनिहाल ¨सह उपस्थित हुए तथा एमजीएन संस्था के चेयरमैन मेजर चरणजीत ¨सह राय, वाइस चेयरमैन कर्नल दलजीत ¨सह आनंद, सचिव मुखतार ¨सह धयिया, स्कूल प्रबंधक द¨वन्द्र ¨सह ढिल्लों व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने समागम की अध्यक्षता की गई। विद्यार्थियों ने बैंड की उत्कृष्ट ध्वनि द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हेड ब्वाय इकबाल ¨सह तथा हेड गर्ल साक्षी शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुस्तक भेंट की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित किए जाने के पश्चात विद्यार्थियों ने शबद गायन से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। इस समारोह में कार्य की महिमा को दर्शाते हुए पंजाबी नाटक किरत कमाई का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त ¨कडरगार्टन के बच्चों द्वारा पेश किया गया नृत्य, पश्चिमी नृत्य, लोक नृत्य झूमर, चिरमी, काल बोलिया तथा अंग्रेजी नाटक सोशल मीडिया ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन हेतू साहिबजादा अजीत ¨सह सदन को विनर और साहिबजादा जोरावर ¨सह सदन को रनर अप ट्राफी प्रदान की गई। सांस्कृतिक गतिविधियों में साहिबजादा जुझार सिंह सदन प्रथम स्थान तथा साहिबजादा जोरावर ¨सह सदन रनर अप रहा। इस मौके एमजीएन संस्था के चेयरमैन मेजर चरणजीत ¨सह राय, वाइस चेयरमैन कर्नल दलजीत ¨सह आनंद, सचिव मुखतार ¨सह धयिया, विद्यालय के प्रबंधक द¨वन्द्र ¨सह ढिल्लो तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने पंजाब के लोक नृत्य गिद्दा व भंगड़ा पेश किया। हेडब्वाय इकबाल ¨सह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी