पीटीयू से नकली बीएससी की डिग्री तस्दीक करवाता युवक गिरफ्तार

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक नकली डिग्री को तस्दीक करवाने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को थाना सदर की पुलिस ने काबू किया है। उसके ़िखला़फ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके पूछताछ का दौर तेज कर दिया गया है। पुलिस को इस मामले में एक बड़े रैकेट के सामने आने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 09:28 PM (IST)
पीटीयू से नकली बीएससी की डिग्री तस्दीक करवाता युवक गिरफ्तार
पीटीयू से नकली बीएससी की डिग्री तस्दीक करवाता युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक नकली डिग्री को तस्दीक करवाने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को थाना सदर की पुलिस ने काबू किया है। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके पूछताछ का दौर तेज कर दिया गया है।

आइकेजी पीटीयू कपूरथला के सहायक रजिस्ट्रार जनरल प्रबंधन ऋषि गुप्ता ने थाना सदर की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को राजेश सिंह निवासी 137, पार्वती इनक्लेव बलटाना जीरकपुर अपनी बीएससी की डिग्री समेत डिटेल मा‌र्क्स कार्ड चेक करवाने के लिए यूनिवर्सिटी आया। उसने अपने सर्टिफिकेट तस्दीक करवाने के लिए पीटीयू के कर्मचारियों पर दबाव डालना शुरू कर दिया। जब उसके दिए सर्टिफिकेट चेक किए गए तो वह फर्जी पाया गया। तुरंत थाना सदर की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है कि उसने यह डिग्री 2018 में 32 हजार खर्च कर जीरकपुर से बनवाई है जिसको वह तस्दीक करवाने के लिए पीटीयू आया था। उसने जिससे यह डिग्री बनवाई है वह भी जीरकपुर का ही रहने वाला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक आदमी का नाम सामने आया है जिसे काबू करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। जसवंत सिंह के अनुसार आरोपित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी