जेल अस्पताल में सेहत सुविधाओं की कमी, बीमार कैदियों को किया जाता है रेफर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मॉडर्न जेल से हर रोज 20 से 25 ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 08:26 PM (IST)
जेल अस्पताल में सेहत सुविधाओं की कमी, बीमार कैदियों को किया जाता है रेफर
जेल अस्पताल में सेहत सुविधाओं की कमी, बीमार कैदियों को किया जाता है रेफर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मॉडर्न जेल से हर रोज 20 से 25 हवालाती व अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। इमरजेंसी वार्ड कैदी वार्ड बन कर रह गया। अस्पताल में आने वाले अन्य मरीज कैदियों को देखकर डर जाते है और अपना इलाज डर के साय में करवाने को मजबूर हैं। हवालाती व कैदी घटना को अंजाम दे सकते है। ओर इमरजेंसी वार्ड से कैदी भागने में भी सफल हुए हैं। इस समय सिविल अस्पताल में सुरक्षा के प्रबंध अधूरे हैं। सिविल अस्पताल में चार हवालाती अपना इलाज करवा रहे हैं जिनकी पहचान बिक्रम मल निवासी खलवाड़ा थाना सदर फगवाड़ा, लखवीर ¨सह पुत्र ¨शद्रर पाल निवासी कालवां, रमन कुमार निवासी मखु जीरा, संदीप कुमार निवासी लोहिया के रूप में हुई है। अगर कैदियों व हवालातीयों को मॉडर्न जेल के डाक्टरों की ओर से रैफर करने का सिलसिला जारी रहा तो आम जनता कैदियों व हवालातीयों के खौफ से अस्पताल में इलाज करवाने नहीं आएंगे। मॉडर्न जेल अस्पताल में सुविधाओं की कमी है जिसकी वजह से बीमार कैदियों व हवालातियों को सिविल अस्पताल रेफर करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी