मंडियों के गेहूं की खरीद के प्रबंध मुकम्मल : डीसी

अनाज के इस सीजन दौरान कपूरथला जिले के सभी 43 खरीद केंद्रों में खरीद के अच्छे प्रबंध किए गए है। व जिला प्रशासन की यह पूरी कोशिश होगी कि किसानों को मंडियों में कोई भी मुशिकल पेश नही आने दी जाएगी। यह प्रगटाव डिप्टी कमिशनर इंजि डीपी एस खरबंदा ने कहा कि किसानों को किसी भी मुशिकल से बचने के लिए सुखी फसल ही मंडियो में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:27 AM (IST)
मंडियों के गेहूं की खरीद के प्रबंध मुकम्मल : डीसी
मंडियों के गेहूं की खरीद के प्रबंध मुकम्मल : डीसी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले के 43 खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश होगी कि किसानों को मंडियों में कोई भी परेशानी नहीं हो। यह बात डीसी इंजीनियर डीपीएस खरबंदा ने कही। उन्होंने कहा कि किसानों को सूखी फसल ही मंडियों में लाना चाहिए क्योंकि खरीद एजेंसियों की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही गेहूं की खरीद की जानी है। उन्होंने कहा कि जिले में कच्ची व नमी वाली गेहूं की कटाई करने वालों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कच्ची व नमी वाली अनाज की कटाई रोकने के लिए जिले में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कंबाइन की मदद से गेहूं की कटाई पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा दिन के समय भी कटाई करने समय कंबाइन में उपलब्ध पखों को चालू हालत में रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की उल्लंघन करने वालों की कंबाइन जब्त कर ली जाएगी व मामला भी दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी