विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

लार्ड कृष्णा पॉलीटेक्निकल कॉलेज व शहीद उधम ¨सह कालेज आफ टेक्नोलाजी में ट्रैफिक नियमों संबंधी सेमिनार डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पुलिस सब-डिविजन कपूरथला गुरमीत ¨सह की अध्यक्षता में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 05:45 PM (IST)
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : लार्ड कृष्णा पॉलीटेक्निकल कॉलेज व शहीद उधम ¨सह कालेज आफ टेक्नोलाजी में ट्रैफिक नियमों संबंधी सेमिनार डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पुलिस सब-डिविजन कपूरथला गुरमीत ¨सह की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान उनके साथ थाना कोतवाली के एसएचओ हरगुरदेव ¨सह, ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन लाल शर्मा, जगतार ¨सह, जस¨वदर ¨सह, दिलबाग ¨सह व बल¨वदर ¨सह उपस्थित हुए। कालेज की चेयरपर्सन स¨वदर कौर ¨थद, मान ¨सह धम, सरप्रीत ¨सह धम, ¨प्रसिपल डॉ. दीप अरोड़ा, डायरेक्टर संदीप शर्मा, वाइस ¨प्रसिपल पीसी सैदा व समूह स्टाफ ने उक्त पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। सेमिनार के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन लाल शर्मा ने कालेज के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार व्हीकल चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्हीकल के लिए जरूरी कागजात साथ में होना चाहिए। हाईवे पर व्हीकल चलाते समय ट्रैफिक नियमों का विशेष ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी