गांव माणकां में कबड्डी टूर्नामेंट 16 से

संवाद सहयोगी फगवाड़ा श्री गुरु नानक देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब गांव माणक की ओर से प्रवासी भारत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 05:52 PM (IST)
गांव माणकां में कबड्डी टूर्नामेंट 16 से
गांव माणकां में कबड्डी टूर्नामेंट 16 से

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री गुरु नानक देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब गांव माणक की ओर से प्रवासी भारतीयों, ग्राम पंचायत व नगर निवासियों के सहयोग साथ वार्षिक ग्रामीण खेल मेला व 5वां कबडडी टूर्नामेंट 16 व 17 मार्च को करवाया जा रहा है। प्रबंधकों ने बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट में पंजाब कबड्डी अकादमी एसोसिएशन की 8 क्लबों के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहला इनाम 2 लाख रुपये प्रवासी भारतीय राजबीर सिंह माणक व सुरिंदर सिंह माणक पुत्र स्वर्गीय करनैल सिंह माणक की ओर से दिया जाएगा। दूसरा इनाम 1.50 लाख रुपये अमरजीत सिंह रियात व दलबीर सिंह सैंहबी की ओर से दिया जाएगा। कबड्डी के बेस्ट रेडर व बेस्ट स्टापर को सोने के कड़े के साथ रछपाल सिंह व जरनैल सिंह की ओर से संयुक्त तौर पर सम्मानित किया जागा। इसी प्रकार बालीवाल गांव स्तर की विजेता टीम को 21 हजार, उप विजेता टीम को 16 हजार व तीसरे नंबर की टीम को 10 हजार रुपये के इनाम के साथ नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैक्टर टोचन मुकाबले भी करवाए जाएंगे। प्रबंधकों ने इलाका निवासियों व खेल प्रेमियों से अपील की कि इस वार्षिक ग्रामीण खेल मेले में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हाजिरी लगवाएं। इस मौके पर कमेटी प्रधान गुरदीप सिंह लाली, बलविंदर कौर, पंचायत सदस्य जोगिंदर सिंह, सुखनिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह, जसविंदर कौर, कमलजीत कौर, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह रियात आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी