रॉयल ¨कग यूएसए की टीम का कबड्डी कप पर कब्जा

रॉयल ¨कग यूएसए की टीम ने बाबा सुखचैना दास स्पो‌र्ट्स क्लब शाहकोट को फाइनल मुकाबले में 38-34 अंकों से हराकर जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:22 PM (IST)
रॉयल ¨कग यूएसए की टीम का कबड्डी कप पर कब्जा
रॉयल ¨कग यूएसए की टीम का कबड्डी कप पर कब्जा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : रॉयल ¨कग यूएसए की टीम ने बाबा सुखचैना दास स्पो‌र्ट्स क्लब शाहकोट को फाइनल मुकाबले में 38-34 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को दो लाख रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का इनाम दिया गया।

इसके अलावा कबड्डी गांव स्तर में सैदोवाल ने काला कंठ को, कबड्डी 75 किलो भार वर्ग में सैदोवाल ने शकरपुर को, 65 किलो भार वर्ग में सैदोवाल ने ढिल्लवां को और वालीवाल ओपन गांव स्तर में सैदेवाल ने सुधाना की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा किया।

श्री गुरु राम दास स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब के जत्थेदार जसवंत ¨सह वड़ैच, सेवा ¨सह वड़ैच, बलजीत ¨सह की याद में गांव सैदोवाल में करवाए गए इन मुकाबलों का शुभारंभ संत बाबा बाबा बलबीर ¨सह सींचेवाल और विधायक राणा गुरजीत ¨सह ने किया था

एनआरआइ अमरीक ¨सह यूके के नेतृत्व में करवाए गए कबड्डी कप में नॉर्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन की आठ टीमों के नजदीकी मुकाबले देखने को मिले। रॉयल ¨कग यूएसए की टीम के बेस्ट रेडर ¨रकू हरियाणा ने 13 सफल रेड डालकर ऑल्टो कार जीती और ¨रकू ने सेमीफाइनल मैच में भी मोटरसाइकिल जीता। इंद्रजीत कलसिया ने 12 कोशिशों में चार जफ्फे लगाकर बेस्ट जाफी के रूप में ऑल्टो कार जीती।

कबड्डी कप के बेस्ट रेडर और जाफी को कुलदीप ¨सह यूएसए और सुक्खी बैंस यूके की तरफ से ऑल्टो कारें दी और मैच के दौरान इंद्रजीत कलसिया ने संदीप लुधड़ को एक लाख 61 हजार के दो जफ्फे लगाए, संदीप नंगल ने जग्गू सैदोवाल को 75 हजार रुपये का आ¨लगन लगाया, सुलतान समसपुर ने 56 हजार की रेड पाई।

इस अवसर पर अमरीक ¨सह मीका यूके, कुलदीप ¨सह यूएसए, सुक्खी बैंस यूके, सोढी वड़ैच यूके, निंदर ¨सह वड़ैच, पूर्व सरपंच मलूक ¨सह, बिल्लू वड़ैच यूके, मनजीत ¨सह वड़ैच यूके, हशियारा यूके, मघ्घर यूके, मेजर यूके, सतकरनवीर ¨सह खोजा, बिन्दर सैदोवाल, परविन्दर ¨सह वड़ैच, रघबीर ¨सह, रणजीत ¨सह सरपंच, शाम सुंदर, अवतार ¨सह सैदोवाल, शाह हुसैन, कुलदीप ¨सह ¨सह, रणजीत ¨सह, शलिंदर ¨सह सोनी, कुलविन्दर ¨सह किन्दा, परमजीत पक्षी, बलकार ¨सह घुग्ग, मुखत्यार ¨सह, जत्थेदार कुलवंत ¨सह, चरनजीत ¨सह की तरफ से विशेष सहयोग दिया गया।

chat bot
आपका साथी