फारुख अब्दुल्ला का बयान देश हित में नहीं : बजरंग दल

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारुख अब्दुल्ला के बयान का बजरंग दल ने विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 02:18 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 02:18 AM (IST)
फारुख अब्दुल्ला का बयान देश हित में नहीं : बजरंग दल
फारुख अब्दुल्ला का बयान देश हित में नहीं : बजरंग दल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : देश की सियासत में हाशिये की ओर जा रही नेशनल कांफ्रेंस (नेका) के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला के चीन मोह पर देश भर में आक्रोश फूटने लगा है। सियासी और सामाजिक संगठन आरोप लगा रहे हैं कि नेका का राष्ट्र विरोधी चेहरा फिर से सबके सामने आ रहा है। बजरंग दल ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को देशद्रोही करार दिया है। बजरंग दल के नगर अध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला भारत में रहते हैं और दुश्मन देश का गुणगान करते हैं। विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग की से 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मस्जिद चौक में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान फारूख अब्दुल्ला का पोस्टर जलाया जायेगा। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिदू परिषद जालंधर विभाग के अध्यक्ष नरेश पंडित एवं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा करेंगे।

चंदन शर्मा ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने 19 सितंबर को पाकिस्तान की वकालत की थी। इनका चीन प्रेम पुश्तैनी चला आ रहा है। अनुच्छेद 370 हट चुका है जो कि इतिहास में दोबारा नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी