डेंगू के लक्षण और बचाव की दी जानकारी

हेल्थ इंस्पेक्टर इंचार्ज कंवलजीत सिंह व इंस्पेक्टर बलिहार चंद की टीम ने प्रीत नगर और रामपुरा में घर-घर जाकर कूलर व गमलों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:38 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
डेंगू के लक्षण और बचाव की दी जानकारी
डेंगू के लक्षण और बचाव की दी जानकारी

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : हेल्थ इंस्पेक्टर इंचार्ज कंवलजीत सिंह व इंस्पेक्टर बलिहार चंद की टीम ने डेंगू रोकथाम मुहिम के तहत फगवाड़ा के प्रीत नगर, रामपुरा क्षेत्र में पड़े अलग अलग घरों में जा कर कूलरों, गमलों आदि की जांच की गई। उन्होंने लोगों को डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों की रोकथाम के बारे में बताया।

एसएमओ फगवाड़ा डॉ. कमल किशोर ने कहा कि शहर में डेंगू की रोकथाम और लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो टीमों का गठन किया गया है। शनिवार को दोनों टीमों ने 330 घरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की गई कि वह अपने घरों में बारिश का पानी को जमा न होने दें। सफाई का ध्यान रखें। कूलरों व गमलों में भी पानी जमा न होने दें।

chat bot
आपका साथी