देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया बाल दिवस

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भबिआणा में बाल दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:00 PM (IST)
देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया बाल दिवस
देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया बाल दिवस

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : देहरादून इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भबिआणा में बाल दिवस मनाया गया। बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में दसवीं कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर ने बाल दिवस से संबंधित भाषण दिया। खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में नर्सरी कक्षा के जोयल, जसकरण, बलप्रीत, एलकेजी के करनप्रीत, धर्मप्रीत, हरजीत, यूकेजी के करनप्रीत, प्रभदीप, प्रभजोत, पहली कक्षा के जशिान बलराज, पृथ्वी 200 मीटर की दौड़ में तीसरी और चौथे कक्षा के हरमन, एकमजोत, मोहित, पांचवीं और छठी कक्षा के परमजीत, मनजोत, गुरजिंदर, फ्रास रेस में दूसरी कक्षा के जतिन, लेमन स्पून रेस में चौथी कक्षा की दविंदरजीत रीतिका, छठी कक्षा की लवलीन सातवीं की करीना और सानिया ने भाग लिया। स्लो साइकलिंग में आठवीं कक्षा के अंग्रेज सिंह आदि ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों के लिए मनोरंजन गेमस भी करवाई गई। जिसमें पिंक दा बाल प्रतियोगिता में दिलप्रीत, हरजोत, हरलीन, ग्लास गेम्स में दिलप्रीत, गौतम, गुरदेव ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौंवी से बारहवीं कक्षा के लड़कों का फुटबाल तथा लड़कियों का खो खो मैच भी करवाया गया। तदोपरांत स्कूल के डायरेक्टर मैडम ने बच्चों का बधाई दी तथा प्रिंसिपल मैडम द्वारा विजेताओं को मैडल दिए गए।

chat bot
आपका साथी