प्रकाशोत्सव समागमों में आने वाली संगत के लिए स्वागती गेट तैयार

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर जिले भर में सौंदर्यीकरण का काम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 01:56 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:07 AM (IST)
प्रकाशोत्सव समागमों में आने वाली संगत के लिए स्वागती गेट तैयार
प्रकाशोत्सव समागमों में आने वाली संगत के लिए स्वागती गेट तैयार

महेश कुमार, कपूरथला

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर जिले भर में सौंदर्यीकरण का काम जारी है। एतिहासिक गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी में मनाए जा रहे समागम में देश-विदेश से पहुंच रही संगत के स्वागत के लिए सुल्तानपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों व चौकों पर संगत का स्वागत करने के लिए 25 स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। यह बातें डिप्टी कमिश्नर इंजी. डीपीएस खरबंदा ने कहीं। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में सुल्तानपुर लोधी को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर चौकों के आगे स्वागती गेट का काम पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। 16 अक्टूबर तक सभी गेट स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित फत्तूढींगा की ओर से जहांगीरपुर, खीरांवाली, उच्चा, फत्तूढींगा, तलवंडी चौधरियां, मेवा सिंह बाला, शालापुर बेट, सुजोकालिया, मुंडी मोड़ के पास स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। इसी तरह सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला रोड की ओर से रेल कोच फैक्टरी, झल्ल लेई वाला, डडविडी, कड़ाहल नौ आबाद, कड़ाहल कलां, भाणोलंगा गांवों के सामने स्वागती गेट लगाए जा रहे हैं। गोइंदवाल साहिब से सुल्तानपुर लोधी पर अमृतसर, मलसियां-लोहियां से सुल्तानपुर लोधी रोड पर ताशपुर, लोहियां-सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव दीपेवाल, रेल कोच फैक्टरी-तलवंडी चौधरियां पर गांव मिठड़ा, फगवाड़ा-जालंधर रोड पर खजूरला, कपूरथला-जालंधर सड़क पर वडाला कलां, सुभानुपर-कपूरथला सड़क पर गांव बूट, नडाला-ढिलवां सड़क पर चकोकी व संगोवाल व ढिलवां-उच्चा सड़क पर गांव भंडाल बेट में भी स्वागती गेट बनाए जा रहे हैं।

दो सौ फुट होगी गेटों की ऊंचाई : डीसी

डिप्टी कमिश्नर खरबंदा ने बताया कि इन स्वागती गेटों की ऊंचाई लगभग 200 फुट, जबकि चौड़ाई 40 फुट के करीब रखी गई है ताकि यातायात में संगत को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। स्वागती गेटों पर एक फ्लेक्स भी लगाई गई है, जिस पर पंजाब सरकार की ओर से 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित जारी लोगो भी प्रकाशित किया गया है। देश-विदेश से आने वाली संगत का जहां ये स्वागती गेट जी आया नूं कहेंगे वहीं इन गेटों पर पंजाबी सभ्याचार की झलक भी दिखाई देगी।

chat bot
आपका साथी