संत गिरधारी नाथ पर दर्ज मामला रद किया जाए

वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 02:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 02:04 AM (IST)
संत गिरधारी नाथ पर दर्ज मामला रद किया जाए
संत गिरधारी नाथ पर दर्ज मामला रद किया जाए

संवाद सहयोगी, कपूरथला : वाल्मीकि मजहबी सिख जत्थेबंदियों व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को संत गिरधारी नाथ पर मामला दर्ज करने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहीद भगत सिंह चौक में एकत्रित होकर पुतला भी जलाया तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व डीजीपी पंजाब के नाम का कपूरथला के तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों मांग पत्र सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा के अध्यक्ष महिदर सिंह हमीरा ने कहा कि सतगुरु ज्ञान आश्रम वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के गद्दीनशीन संत गिरधारी नाथ के खिलाफ साजिश के तहत व रंजिश निकालने के लिए कथित तौर पर एससी कमीशन के एक मेंबर व उसके अन्य साथी की ओर से झूठा मामला दर्ज करवाया है। साथ ही पावन गुरु ज्ञान नाथ वाल्मीकि आश्रम तीर्थ के खिलाफ अपशब्द बोल कर निरादर किया है, जिससे वाल्मीकि समाज के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की कि आश्रम के गद्दीनशीन संत के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मामला रद किया जाए। इस अवसर पर स्वामी मास्टर राज पाल मिशन तीन रतन, गुरनाम सिंह कादूपुर, सरपंच मैणवां जसपाल सिंह, बाबा सुखा सिंह ताजीपुर, तरसेम सिंह ठट्टा, बलविन्दर सिंह घारु, सुरजीत सिंह भट्टी, बख्शीश सिंह, मुख्तार सिंह, बलदेव सिंह, सतपाल, मुक्खा सिंह, गुरविन्दर सिंह, सरवन सिंह रोमी, गुरदेव सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी