बसपा अंबेडकर पार्टी ने सरकार के खिलाफ निकला रोष मार्च

बसपा अंबेडकर पार्टी ने चुनाव के दौरान कैप्टन सरकार की ओर से किए गए वादे पूरा नहीं किए जाने पर प्रधान देवी दास नाहर के नेतृत्व में वीरवार को कोटू चौक से पैदल रोष निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 08:07 PM (IST)
बसपा अंबेडकर पार्टी ने सरकार के खिलाफ निकला रोष मार्च
बसपा अंबेडकर पार्टी ने सरकार के खिलाफ निकला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बसपा अंबेडकर पार्टी ने चुनाव के दौरान कैप्टन सरकार की ओर से किए गए वादे पूरा नहीं किए जाने पर प्रधान देवी दास नाहर के नेतृत्व में वीरवार को कोटू चौक से पैदल रोष निकाला। मार्च शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ चारबत्ती चौक पर खत्म हुआ। पार्टी ने कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने किए गए वादे पूरे करने, पैट्रोल, डीजल व गैस सिलंडरों की बढ़ रही कीमत को कम करने की मांग की।

वर्करों को संबोधित करते हुए पार्टी प्रधान देवी दास नाहर ने कहा कि अगर कैप्टन की सरकार ने अपने किए वादों पर अमल न किया तो जल्द ही पार्टी की मी¨टग बुलाकर कैप्टन की चंडीगढ़ स्थित कोठी का घेराव करने का फैसला लिया जाएगा, क्योकि उनकी पार्टी डेढ़ साल से कैप्टन की सरकार को पंजाब के प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए कई मांगपत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनाव के समय बेतहाशा वादे किए थे जिसमें विशेष तौर पर नौजवानों को सरकारी नौकरी देने, स्मार्टफोन और बेरोजगार नौजवानों को तुरंत 2500 रुपये देने, बुढ़ापा, विधवा, अंगहीणों को पेंशन 2000 रुपये और गरीब लड़कियों के विवाह पर 51000 रुपये की शगुन स्कीम देने, बेघर लोगों को घर देने के सपना दिय गया। रोष मार्च में देवी दास नाहर के अलावा बलवंत सिह सुल्तानपुरी, जीयालाल नाहर, सुभाष तमोली चंडीगढ, मनोज कुमार नाहर, रोशन लाल, जगतार ¨सह तलवंडी, बलदेव ¨सह, हरपाल ¨सह, गोरा, तरसेम भट्टी, रमेश कुमार, कुलविन्द्र ¨सह, जरनैल ¨सह, संदीप ¨सह, ¨शगारा ¨सह, रमन कुमार, प्रकाश ¨सह, अमरीक ¨सह, सुखदेव ¨सह, व अन्य भारी मात्रा में वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी