मरीजों को मिले सेहत सविधाओं का लाभ : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. जसमीत कौर बावा ने फगवाड़ा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 02:59 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:25 AM (IST)
मरीजों को मिले सेहत सविधाओं का लाभ : सिविल सर्जन
मरीजों को मिले सेहत सविधाओं का लाभ : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. जसमीत कौर बावा की ओर से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में सेहत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नए बनने वाले आइसीयू एमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस युनिट, गायनी वार्ड, लेबर रुम, ब्लड बैंक इत्यादि की गहराई से जाच की और कमियों को मौके पर ही दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन ने मेडिकल अफसरों और अन्य स्टाफ से बैठक की तथा कार्यो का रिव्यू भी किया। उन्होंने मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए कि मरीजों को दवाइया और टेस्ट सिविल अस्पताल में ही लिखकर दिए जाएं और बाहर से कोई दवा या टेस्ट न लिखें जाएं। उन्होंने मरीजों की मदद के लिए हेल्थ डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि बुजुर्गो के लिए ओपीडी में पर्ची कटवाने के लिए अलग लाइन हो। उन्होंने यह भी हिदायत की कि बायो मेडिकल वेस्ट की गाइडलाइनों अनुसार ही सेगरीगेशन की जाए और अस्पताल में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। आयुष्मान भारत सरबत स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जाए और सरकार द्वारा जनता को जो स्वास्थ्य सुविधा मिलती है उनका लाभ उन तक पहुंचना चाहिए। आयुष मित्रा द्वारा इस योजना के तहत आने वाले मरीजों की पर्ची पर मोहर जरुर लगी होनी चाहिए। कैंटीन में उनके द्वारा साफ सफाई को लेकर सख्त हिदायतें दी गई और पार्किग व्यवस्था सुचारु ढंग से करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. रमेश कुमारी बंगा, एसएमओ डॉ. कमल किशोर, जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. राजीव भगत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी