मुख्य सड़कों पर लगाए बेरिकेट्स, गली-मोहल्लों में अब भी घर से निकल रहे लोग

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के क‌र्फ्य का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रसासन सख्ती बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:09 AM (IST)
मुख्य सड़कों पर लगाए बेरिकेट्स, गली-मोहल्लों में अब भी घर से निकल रहे लोग
मुख्य सड़कों पर लगाए बेरिकेट्स, गली-मोहल्लों में अब भी घर से निकल रहे लोग

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश भर में क‌र्फ्यू लगाया गया है। हालांकि केंद्र सरकार ने भी पिछले नौ दिन से देश भर में लॉक डाउन कर रखा है। क‌र्फ्यू को गंभीरता से नहीं लेकर घरों से बाहर निकलने के सामने आ रहे मामलों के बाद अब पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। ऐसे में फगवाड़ा की मुख्य सड़कों से अंदरूनी क्षेत्रों को जाने वाले सभी रास्तों को बेरिकेट्स लगाकर सील कर दिया गया है। इसके अलावा सुबह के समय मेडिकल स्टोरों, दूध विक्रेताओं व दोपहर के समय सब्जी विक्रेताओं व राशन के सामान व जरूरी सामान के विक्रेता दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए दी गई छूट के दौरान भी काफी सख्ती कर दी गई है। छूट के समय में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, जिसके बाद मेडिकल स्टोरों, दूध विक्रेताओं व क्षेत्रों में स्थित करियाने की दुकानों के आस पास पुलिस गश्त कर लोगों से नियमों व कानून सहित फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रही है। इसके अलावा वीरवार को सब्जी मंडी में एसडीएम गुरविंदर सिंह जौहल, एसपी मनविंदर सिंह व एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ खुद मौजूद रहे और पूरी स्थितियों पर उन्होंने नजर बनाए रखी। उधर पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद क‌र्फ्यू का असर नजर आने लगा है। हालांकि अंदरूनी गलियों-मोहल्लों में अब भी लोग घरों से बाहर निकल रहे है। इसके लिए भी सख्ती करने की जरूरत है। इसी बीच वीरवार को फगवाड़ा के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे और हर तरफ सन्नाटा छाया रहा।

chat bot
आपका साथी