ऑटो में सात सवारियां बैठाकर चालने की मांगी अनुमति

भगत सिंह आटो रिक्शा वर्कर संघर्ष कमेटी ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 02:04 AM (IST)
ऑटो में सात सवारियां बैठाकर चालने की मांगी अनुमति
ऑटो में सात सवारियां बैठाकर चालने की मांगी अनुमति

संवाद सहयोगी, कूपरथला : भगत सिंह ऑटो रिक्शा वर्कर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर गुरु नानक ऑटो रिक्शा यूनियन कपूरथला के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने अपने साथियों सहित ऑटो चलाने की मांग संबंधी डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने डीसी से अपील की कि यूनियन के करीब 100 ऑटो बस स्टैंड से रोजाना चल रहे है। इसके अलावा 50-60 अन्य ऑटो अलग-अलग सड़कों पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से 30 जून 2020 तक का सरकार की ओर से प्रति ऑटो चालक को प्रति माह 10 हजार रुपये सहायता दी जाए। बैकों से लिए कर्ज, ऑटो की किश्तें बिना ब्याज, बिना जुर्माने छह महीने के लिए आगे बढ़ाई जाए। ऑटो में सात सवारियां बैठा कर चलाने की अमुमति दी जाए। पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की जाए। इस अवसर पर केएल कौशल, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी