मान कार्यकर्ताओं के साथ करते रहे इंतजार, केजरीवाल गाड़ी से हाथ हिलाकर चले गए

फगवाड़ा में अरविंद केजरीवार ने पार्टी के उम्मीदवार से मुलाकात नहीं की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:31 PM (IST)
मान कार्यकर्ताओं के साथ करते रहे इंतजार, केजरीवाल गाड़ी से हाथ हिलाकर चले गए
मान कार्यकर्ताओं के साथ करते रहे इंतजार, केजरीवाल गाड़ी से हाथ हिलाकर चले गए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले और फगवाड़ा से आप के उम्मीदवार पूर्व मंत्री जोगिदर सिंह मान की ओर से शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड के पास एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने शामिल होना था। इसे लेकर पूर्व मंत्री मान व उनके समर्थकों सहित आप पार्टी के वालंटियर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। तयशुदा समय के बाद भी केजरीवाल वहां नहीं पहुंचे और आप नेताओं को काफी देर तक उनका इंतजार करना पड़ा। इसी बीच जब केजरीवाल आए तो उन्होंने गाड़ी से भी निकलना मुनासिब नहीं समझा, केजरीवाल चलती गाड़ी से ही हाथ हिलाकर आगे निकल गए। इससे आप नेताओं में काफी निराशा देखने को मिली। हालांकि पूर्व मंत्री मान का समर्थन कर रहे इंद्रजीत खल्याण ने कहा कि केजरीवाल का फगवाड़ा में रुकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। अगर उनका कार्यक्रम होता तो मौके पर स्टेज लगाई जाती। बस स्टैंड पर मात्र केजरीवाल को देखने के लिए लोग एकत्रित हुए थे। इस बीच आप नेता चाहे इस मामले को लेकर जो भी दावे करे लेकिन शहर में आप पार्टी की खूब जगह हंसाई हो रही है। लोग केजरीवाल की नकल में एक दूसरे को हाथ-हिलाते देखे गए। लोगों में तो चर्चा यहां तक थी कि केजरीवाल ने अपने फगवाड़ा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री जोगिदर सिंह मान के मौके पर खड़े होने के बावजूद भी उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी।

उधर पूर्व मंत्री जोगिदर सिंह मान ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के काफिले का शुक्रवार को फगवाड़ा से गुजरने के दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आम लोगों और आप वालंटियरों ने पार्टी के झंडों के साथ सड़क पर खड़े होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का ढोल, फूलों और नारों से स्वागत किया। मान ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और अकालियों की तरफ से सत्ता का सुख भोगते हुए एक दूसरे के हितों की चौकीदारी के लिए खेला जा रहा खेल लोगों की समझ में आ चुका है।लोग केजरीवाल के दिल्ली माडल के आधार पर विकास चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी