रोज दो हजार जरूरतमंदों को घर भेज रहे खाना

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यो की रिव्यू कर रहे हैं। पुख्ता प्रबंध करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 11:24 PM (IST)
रोज दो हजार  जरूरतमंदों को घर भेज रहे खाना
रोज दो हजार जरूरतमंदों को घर भेज रहे खाना

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यो की रिव्यू कर रहे हैं। पुख्ता प्रबंध करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। अब विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा शहर को सैनिटाइज करवाने का जिम्मा भी उठाया है। इसके तहत क्षेत्रों में दमकल विभाग की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइज का काम भी शुरु कर दिया गया है। उन्होंने दो-तीन दिनों में पूरे फगवाड़ा हलके को सैनिटाइज करने के दिशा निर्देश जारी किए है। इसके लिए बड़ी मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड मंगवाकर नगर निगम को सौंपी है। विधायक ने नगर निगम स्थित दमकल विभाग से चार गाड़ियां को शहर के वार्डो में सैनिटाइजेशन करने के लिए रवाना किया। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा वासियों की स्वास्थ्य व सुरक्षा करना उनका फर्ज है, ऐसे में लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए वह लगातार प्रयासरत है। अभी तो सैनिटाजेशन स्प्रे शुरू करवाया है। जल्द ही शहर के घर-घर में सैनिटाइजर वितरित किया जाएगा, जिससे लोग इस वायरस से खुद और दूसरों को बचा सकें। वहीं विधायक धालीवाल ने बताया कि फगवाड़ा हलके में स्थित स्लम बस्तियों का कोई भी जरुरत मंद व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए उनके आवास पर रोजाना करीब दो हजार लोगों का खाना बन रहा है, जिसे सभी सावधानियां बरतते हुए स्लम बस्तियों में जाकर घर-घर वितरित किया जा रहा है।

कैप्टन सरकार बांटेगी 10 लाख राशन के पैकेट

विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने लोकहितो को पहल देते हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश में लगाए गए क‌र्फ्यू के बाद पैदा हुआ हालातों को देखते हुए पंजाब में राशन के 10 लाख पैकेट बांटने का फैसला किया है। फगवाड़ा हलके में यह राशन के पैकेट पहुंचने पर दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और गैरसंगठित मजदूरों सहित झुग्गी-झोपड़ियों व अन्य इलाकों में बांटे जाएंगे। इसमें 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी होगी। वहीं विधायक ने कहा कि फगवाड़ा हलके में रोजमर्रा की चीजों व मेडिकल स्टोरों में दवाइयां की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी व लोगों को हर जरूरी चीज आसानी से उपलब्ध होगी।

chat bot
आपका साथी