गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री गीता भवन मंदिर कटैहरा चौक के प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा की अध्यक्षता म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:51 PM (IST)
गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विचार-विमर्श
गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री गीता भवन मंदिर कटैहरा चौक के प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दिवस पर मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राष्ट्रीय गान व राष्ट्रीय गीत छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डिवाइन पब्लिक स्कूल, केएमवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमला नेहरु पब्लिक स्कूल, श्री महावीर जैन माडल, जीडीआर कानवेंट, गोबिंद माडल स्कूल, सरताज पब्लिक स्कूल, श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर एवं डीएसवी कॉलेज के विद्यार्थी कार्यक्रम पेश करेंगे। बैठक में उपस्थिति सदस्यों की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर जतिंदर गुप्ता ने भजन पेश किए। इस अवसर पर मदनमोहन खट्टर, हेमंत आनंद, कमल कौशल, संजीव जलोटा, रिंकू सिंह, मनी उप्पल, पंडित अमर शर्मा, पंडित जुगल शर्मा, पंडित सोहन लाल शास्त्री, चारु दत्त सुधीर, अजय दुग्गल, राज कुमार आनंद, गोल्डी, कमल कपूर व आशीष गांधी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी