अमनदीप सिंह, मुस्कान व शिखा वशिष्ठ ने कराई बल्ले-बल्ले

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में लॉर्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल फगवाड़ा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 08:09 PM (IST)
अमनदीप सिंह, मुस्कान व शिखा वशिष्ठ ने कराई बल्ले-बल्ले
अमनदीप सिंह, मुस्कान व शिखा वशिष्ठ ने कराई बल्ले-बल्ले

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में लॉर्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अमनदीप सिंह ने 91 प्रतिशत, मुस्कान मक्कड़ ने 90 प्रतिशत व गणित संकाय में शिखा वशिष्ठ ने 91 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में अमनदीप कौर ने 90 प्रतिशत प्राप्त किए। कुल 96 विद्यार्थियों में से विद्यार्थियों ने प्रथम, 17 विद्यार्थियों ने द्वितीय एवं 28 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। इकॉनोमिक्स में मुस्कान मक्कड़ ने 99 प्रतिशत, अमनदीप सिंह ने 95 प्रतिशत, नीरज सूद ने 91 प्रतिशत एवं मानसी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडीज में मुस्कान ने 94 प्रतिशत, अमनदीप सिंह ने 92 प्रतिशत, पल्लवी ने 92 प्रतिशत एवं मुस्कान मल ने 92 अंक प्राप्त किए। राजनीति विज्ञान में महक आनंद ने 91 प्रतिशत प्राप्त किए। शारीरिक विज्ञान में मुस्कान ने 96 प्रतिशत, अमन ने 94 प्रतिशत, नीरज ने 90 प्रतिशत, पल्लवी ने 91 प्रतिशत, नीरज अरोड़ा 94 प्रतिशत, दिव्या ढींगरा 91 प्रतिशत एवं मुस्कान मल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जीव विज्ञान ने अमनप्रीत कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में रिया ने 92 प्रतिशत, तरनजीत कौर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में रिया 92 प्रतिशत, तरनजीत कौर 92 प्रतिशत, सुमीत 95 प्रतिशत, सोनिया 94 प्रतिशत, मुस्कान 94 प्रतिशत, कमलदीप 90 प्रतिशत, जुपिंदर 92 प्रतिशत एवं अमनप्रीत ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भौतिक में शिखा ने 95 प्रतिशत, सोनिया ने 95 प्रतिशत एवं रिया ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित ने शिखा ने 95 प्रतिशत, अमरदीप ने 92 प्रतिशत एवं अश्विनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर एसएस जैन सभा के चेयरमैन सुभाष जैन, प्रधान केएल जैन, सचिव रजनीश जैन, कोषाध्यक्ष नरेश जैन, ज्वाइंट सचिव अतुल जैन, प्रधान कीमती लाल जैन, सचिव भूपिंदर, स्कूल प्रबंधन के प्रधान महिंदरपाल जैन, सचिव अजय जैन एवं कोषाध्यक्ष सुभाष जैन ने सभी शहर वासियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी