करंट लगने से कर्मचारी की मौत, पांच माह पहले हुई थी शादी

सोमवार सुबह 1130 बजे गांव काहलवां के पास मोटर की बिजली सप्लाई ठीक करने गए एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 03:40 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 03:40 AM (IST)
करंट लगने से कर्मचारी की मौत, पांच माह पहले हुई थी शादी
करंट लगने से कर्मचारी की मौत, पांच माह पहले हुई थी शादी

संवाद सहयोगी, करतारपुर : सोमवार सुबह 11:30 बजे गांव काहलवां के पास मोटर की बिजली सप्लाई ठीक करने गए एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सब डिविजन करतारपुर में बिजली ठेकेदार के अंतर्गत कार्य कर रहे बड़ा पिंड करतारपुर निवासी मंगत राम (29) पुत्र बलबीर सिंह को गांव काहलवां से एक किसान का बिजली ठीक करने के लिए फोन आया। वह मोटर की बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए गांव काहलवां चला गया। बिजली ठीक करते हुए उसे करंट लग गया। घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल करतारपुर लाया गया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एएसआइ बोधराज ने सिविल अस्पताल करतारपुर पहुंच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई। करंट लगने से 29 वर्षीय मंगतराम की मौत होने पर परिवार सदमे में है। उसकी पांच माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं पारिवारिक सदस्यों ने उचित कार्रवाई की मांग की है।

युवक की जेब से नगदी व पायल निकालने वाले काबू संवाद सहयोगी, जालंधर : थाना पांच की पुलिस ने युवक की जेब से जबरन नगदी और चांदी की पायल निकालने के आरोप में मोचियां मोहल्ला निवासी रवि कुमार, रोहित, साहिल और रिक्की भाटिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में राजा गार्डन निवासी विवेक कुमार ने बताया था कि वह बहन की चांदी की पायल साफ करवाने कोट मोहल्ला जा रहा था। जैसे ही मोचियां मोहल्ला से निकला तो वहां खड़े रवि, रोहित, साहिल और रिक्की ने उसे रोक लिया। उसकी जेब में पड़ी नगदी और पायल जबरन निकाल ली और भाग गए।

chat bot
आपका साथी