ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह रेत से भरी ट्राली रोकी तो यूथ अकाली दल नेता ने दिया धरना

यूथ अकाली दल के दोआबा जोन के उप-प्रधान निरवैर सिंह की नकोदर चौक पर सोमवार सुबह 9.20 बजे रेत से भरी एक ट्राली ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली थी।

By Edited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:56 AM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह रेत से भरी ट्राली रोकी तो यूथ अकाली दल नेता ने दिया धरना
ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह रेत से भरी ट्राली रोकी तो यूथ अकाली दल नेता ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, जालंधर : यूथ अकाली दल के दोआबा जोन के उप-प्रधान निरवैर सिंह की नकोदर चौक पर सोमवार सुबह 9.20 बजे रेत से भरी एक ट्राली ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली। ट्राली चालक का आरोप है कि ट्राली के कागज चेक करने की बजाए मुलाजिम मालिक को बुलाने पर अड़ गए। करीब डेढ़ घंटे तक दो ट्रालियां चौक पर रोककर थाने भेज दी गई। इसके बाद निरवैर सिंह ने साथियों समेत धरना दिया। बाद में पुलिस ने गाड़ियां छोड़ दी।

इससे पहले वाहन थाने भेजे जाने के बाद चालक ने उन्हें सूचना दी थी। ट्रालियां कब्जे में लेने की बात पर भड़के निरवैर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ साथियों के साथ नकोदर चौक में धरना लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कागजात में कोई दिक्कत थी तो चालान काटा जाता, लेकिन ट्रालियां कब्जे में लेकर उनका कारोबार प्रभावित किया गया है। थाने बुलाकर उनसे रिश्वत मांगी जाती है। करीब तीन घंटे चले धरने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के एसीपी जंग बहादुर सिंह ने ट्रैफिक थाने से ट्रालियां वापिस बुलाकर बिना कार्रवाई के छोड़ दीं। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर उनके साथ अकाली नेता हरकोमलजीत सिंह रोमी, सुख¨मदर सिंह राजपाल, इकबाल सिंह ढींढसा, आयूब खान, इन्द्र सिंह अलग, राजवीर सिंह शैंटी, चरणजीत सिंह चावला, ज्योति सहोता, अंकुश शर्म, बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, गगनदीप सिंह, चरणजीत सिंह चस्की व अन्य मौजूद थे। उधर, एसीपी ट्रैफिक जंग बहादुर सिंह ने कहा कि रिश्वत संबंधी उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। लिहाजा, लिखित शिकायत मिलते ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी