डीएवी कालेज में मशरूम की खेती पर कार्यशाला लगाई

डीएवी कालेज के जूलाजी और वनस्पति विज्ञान विभाग ने मशरूम की खेती पर कार्यशाला करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:30 PM (IST)
डीएवी कालेज में मशरूम की खेती पर कार्यशाला लगाई
डीएवी कालेज में मशरूम की खेती पर कार्यशाला लगाई

जासं, जालंधर : डीएवी कालेज के जूलाजी और वनस्पति विज्ञान विभाग ने मशरूम की खेती पर कार्यशाला करवाई। कार्यशाला के सचिव डा. कपिला महाजन और डा. अभिनय ठाकुर थे। मुख्यातिथि वरिष्ठ उप-प्रधानाचार्य प्रो. सलिल उप्पल, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख डा. कोमल अरोड़ा, डा. दीपक वधावन ने सभी का स्वागत किया। बीएससी छात्र अभिषेक और महक ने मशरूम की खेती पर प्रस्तुति देकर मशरूम के पोषण और औषधीय महत्व पर प्रकाश डाला। प्रिसिपल डा. एसके अरोड़ा ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्रयास हैं। डा. अभिनय ठाकुर, प्रो. पूजा शर्मा, डा. ऋषि कुमार, डा. दिनेश लखनपाल, प्रो. पंकज बग्गा, डा. लवलीन, डा. सपना शर्मा, डा. शिवानी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी