Punjab Weather Update: तेज आंधी के साथ बारिश से गिरा पारा, अभी तीन दिन और खुशगवार रहेगा मौसम

Punjab Weather Update मौसम का मिजाज बदलने से पंजाब में भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तीन चार दिन मौसम खुशगवार बना रहेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:49 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:13 AM (IST)
Punjab Weather Update: तेज आंधी के साथ बारिश से गिरा पारा, अभी तीन दिन और खुशगवार रहेगा मौसम
Punjab Weather Update: तेज आंधी के साथ बारिश से गिरा पारा, अभी तीन दिन और खुशगवार रहेगा मौसम

जेएनएन, जालंधर। Punjab Weather Update: पांच दिनों से भीषण गर्मी से परेशान पंजाब को आंधी और बारिश से बड़ी राहत मिली। कल दोपहर को मौसम का मिजाज बदला। यह बदला मिजाज आज भी जारी है। आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। आसमान में बादल छाए हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्रपाल शर्मा ने बताया कि अभी आने वाले तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। तापमान में और भी गिरावट आ सकती है।

गत दिवस दोपहर बाद पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो 29 मई से पहली जून तक सूबे में तेज हवा के साथ बारिश होगी। अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। पटियाला, लुधियाना, मानसा, बरनाला, पठानकोट, गुरदासपुर, फरीदकोट, मुक्तसर व नंगल में वीरवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पटियाला में झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

बठिंडा व फरीदकोट में तेज आंधी के कारण बड़ी संख्या में पेड़ व बिजली के पोलों टूट कर गिर गए। बठिंडा के गांव हररंगपुरा के सरपंच नमतेज ङ्क्षसह ने बताया कि गांव में 50 से अधिक बिजली के पोल व दर्जनों पेड़ गिर गए हैं। कई घरों के शेड भी उड़ गए। हालांकि कहीं कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।बारिश से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर व पटियाला का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हालांकि बठिंडा का तापमान 45.5 तथा फिरोजपुर का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

किस शहर का कितना अधिकतम तापमान

बठिंडा : 44.5

फिरोजपुर : 44

जालंधर : 39.5

अमृतसर : 38.8

लुधियाना : 38.7

पटियाला : 37.9

पठानकोट : 37.7

(नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस मेें) 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में मजबूत रिश्तों की डोर, महिलाओं के अच्छे सहयोगी साबित हुए पुरुष

यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बताया उन्हें क्यों चाहिए फीस, सरकार के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती

यह भी पढ़ें: बैंक से 100 करोड़ की धोखाधड़ी, फर्म और तीन निदेशक बनाए गए आरोपित, CBI ने दर्ज किया केस

chat bot
आपका साथी