प्रधानमंत्री की कार और पब्लिक वाहन आ गए थे आमने-सामने, वायरल वीडियो में किसानों के साथ चाय पीते दिखे पुलिस कर्मी

मंगलवार शाम तक कई ऐसी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई जिनमें सुरक्षा में चूक साफ नजर आई। इन वीडियो में कहीं प्रदर्शन करने आए किसानों को हटाने के बजाय पुलिस उनके साथ मिलकर चाय पीती नजर आई तो कहीं लोग प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंच गए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 10:48 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 11:42 AM (IST)
प्रधानमंत्री की कार और पब्लिक वाहन आ गए थे आमने-सामने, वायरल वीडियो में किसानों के साथ चाय पीते दिखे पुलिस कर्मी
प्रधानमंत्री के काफिले के सामने भाजपा नेता अमित तनेजा की कार। वीडियोग्रैब अमित तनेजा के फेसबुक पेज से

जगजीत सिंह सुशांत, जालंधर। आम जनता और भाजपा नेताओं की तरफ से बनाई गई कई वीडियो ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस दावे को कठघरे में खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक नहीं हुई। मंगलवार शाम तक कई ऐसी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई जिनमें सुरक्षा में चूक साफ नजर आई। इन वीडियो में कहीं प्रदर्शन करने आए किसानों को हटाने के बजाय पुलिस उनके साथ मिलकर चाय पीती नजर आई तो कहीं लोग प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंच गए। हालात ये थे कि आम लोगों की गाड़ियां और प्रधानमंत्री की गाड़ी एक ही रोड पर आ गई।

जालंधर के युवा नेता व भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अमित तनेजा ने फेसबुक वाल पर एक वीडियो शेयर की। इसमें कहा कि उनकी गाड़ी प्रधानमंत्री के काफिले के बिल्कुल सामने आ गई। अमित तनेजा ने कहा कि वह खुद अपने सामने प्रधानमंत्री की गाड़ी और उनके काफिले को देखकर हैरान रह गए। प्रधानमंत्री के रूट में तो परिंदा पर नहीं मार सकता लेकिन इस रूट पर सिर्फ उनकी नहीं कई और भी गाड़ियां चल रही थी। प्उन्होंने दावा किया कि जिस जगह पर प्रधानमंत्री की गाड़ी खड़ी की गई थी वहां पर करीब दो घंटे से जाम की स्थिति थी और टकराव बना हुआ था। प्रधानमंत्री का काफिला उनको क्रास करके गया था और कुछ ही देर बाद जब रांग साइड से गाड़ियां वापस आ रही थी तो खुद भी हैरान रह गए।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के बजाय उनके लंगर में चाय पीते पुलिसकर्मी। सौ. वीडियोग्रैब विकास भदौरिया के टिवटर पेज से

पीएम के रूट पर चल रहे धरने के दौरान पुलिस पी रही थी चाय 

जिस फ्लाईओवर और जिस रूट पर प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा था उसके पास ही किसानों का धरना चल रहा था और लंगर लगाया गया था। रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए पुलिस मुलाजिम भी चाय पीते नजर आए।

यह भी पढ़ें - पंजाब में अति संवेदनशील क्षेत्र में 20 मिनट रुका रहा पीएम का काफिला, इस तरह हुई सुरक्षा में चूक

यह भी पढ़ें - खतरे में डाली प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी, पाकिस्तान बार्डर के पास फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा काफिला

chat bot
आपका साथी