13 महीने के बाद अपनी मां से मिली बिछुड़ी 'वर्षा', घर में खुशियों की बरसात Jalandhar News

करतारपुर पुलिस ने साल 2018 में इस संबंधी मामला दर्ज करके मासूम वर्षा को ढूंढ रही थी पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा था।

By Edited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 10:10 AM (IST)
13 महीने के बाद अपनी मां से मिली बिछुड़ी 'वर्षा', घर में खुशियों की  बरसात Jalandhar News
13 महीने के बाद अपनी मां से मिली बिछुड़ी 'वर्षा', घर में खुशियों की बरसात Jalandhar News

करतारपुर, [दीपक कुमार]। अगस्त 2018 में करतारपुर में एक धार्मिक स्थान पर गई मासूम वर्षा को एक व्यक्ति उठाकर बिहार ले गया। लेकिन उस बच्ची की मां की कड़ी मेहनत ही थी, कि आखिर 13 माह बाद बच्ची अपनी मां को मिल सकी। मां-बेटी के मिलने के समय उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

किशनगढ़ रोड करतारपुर निवासी मंजू देवी (मूल निवासी गांव रुपेली, जिला पूर्णिया, बिहार) ने बताया कि उसके पति नंदलाल पासवान की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। मंजू देवी ने बताया कि अगस्त 2018 में वे एक धार्मिक स्थान पर गए थे तो वहां से एक व्यक्ति उनकी बच्ची वर्षा (तब छह साल उम्र) को उठाकर बिहार ले गया था। मंजू ने बताया कि वह उसे ढूंढ़ने तीन बार बिहार के कई इलाकों में भी गई, लेकिन उसकी बच्ची उसे नहीं मिल पाई।

मंजू ने बताया कि पिछले दिनों एक व्यक्ति उनके पास आया कहने लगा कि आपकी बेटी बिहार में आपके ही इलाके में है, जाकर उसे ले आओ। मंजू उसी समय बिहार के लिए निकल गई और उसने बिहार पुलिस की मदद से अपनी बेटी को ढूंढ निकाला। बेटी से मिलने के बाद मां की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

उधर, वर्षा भी अपने परिजनों से मिलकर खुशी से फूले नहीं समा रही है। मंजू का एक बेटा मानसिक तौर से परेशान है। बच्ची का पता बताने वाले के बारे में भी मंजू कुछ नहीं जानती थी। मासूम वर्षा ने बताया कि वहां लोग मुझे मारते थे। कई बार चोट लगने पर उसका इलाज भी करवाया गया। मंजू देवी ने बताया कि जिसके पास बच्ची थी वह मुझसे छह हजार की भी मांग करते थे।

पुलिस एक साल से केस दर्ज कर ढूंढती रही बच्ची, नहीं ढूंढ पाई सुराग

करतारपुर पुलिस ने साल 2018 में इस संबंधी मामला दर्ज करके मासूम वर्षा को ढूंढ रही थी पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा था। अब जब बच्ची मिल चुकी है तो थाना प्रभारी राजीव कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि चोरी हुई बच्ची तो मां को मिल गई है, लेकिन बच्ची को उठाकर ले जाने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके बारे में जांच की जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी