CoronaVirus Vaccination In Jalandhar: शहरवासियों का इंतजार खत्म, जालंधर पहुंची कोरोना वैक्सीन

CoronaVirus Vaccination In Jalandhar जालंधरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है और कोरोना वैक्सीन जालंधर पहुंच चुकी है। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि ड्राइवर अवतार सिंह सुबह करीब छह बजे वैक्सीन लेकर रवाना हुए थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 02:19 PM (IST)
CoronaVirus Vaccination In Jalandhar: शहरवासियों का इंतजार खत्म, जालंधर पहुंची कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की वैन चंडीगढ़ से वैक्सीन लेकर जालंधर पहुंच गई है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन को लेकर शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। वीरवार दोपहर दो बजे के करीब जालंधर के सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना वैक्सीन की 16, 490 खुराकें पहुंच गई। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि ड्राइवर अवतार सिंह सुबह करीब छह बजे वैक्सीन वैन को लेकर रवाना हुए थे। वैक्सीन वैन के साथ जालंधर से ही एक पायलट गाड़ी रवाना हुई थी। चंडीगढ़ में वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल की।

16 जनवरी को वैक्सीन लगेगी 5 सेंटरों में

जालंधर में कोरोना वैक्सीन की खुराकें पहुंचने पहुंचने पर वायल दिखाते हुए हेल्थ वर्कर्स।

जालंधर में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को होगी। सरकारी अस्पतालों में सिविल अस्पताल, जालंधर, सिविल अस्पताल, नकोदर, श्रीमन अस्पताल, एसजीएल अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बस्ती गुजां में वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक सेंटर में छह मुलाजिमों की एक टीम तैनात रहेगी। एक सेंटर में रोजाना 100 लाभपात्रियों को वैक्सीन लगेगी। जिला स्तर मुख्य स्टोर सिविल अस्पताल में स्थापित है। सिविल अस्पताल नकोदर व सीएचसी बस्ती गुजां में भी वैक्सीन स्टोर है। निजी अस्पतालों को रोजाना वैक्सीन दी जाएगी।

कोविड वैक्सीन फैक्ट्स

-कोरोना वैक्सीन एक वायल में 10 खुराक
-प्रत्येक व्यक्ति को लगेगी 0.5 एमएल
-प्रत्येक सेंटर में रोजाना 100 खुराक मुहैया करवाई जाएगी।
जिले में वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर 11800
-जिले में कुल सेंटर 29
(13 सरकारी व 16 निजी अस्पतालों में)
 

chat bot
आपका साथी