एलपीयू में श्री गुरु नानक देव महाराज की चेयर स्थापना समारोह 18 को

एलपीयू में गुरु नानक देव जी का 551वां जन्मदिवस मनाते हुए 18 दिसंबर को श्री गुरु नानक देव महाराज की चेयर स्थापना समारोह करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 09:00 PM (IST)
एलपीयू में श्री गुरु नानक देव महाराज 
की चेयर स्थापना समारोह 18 को
एलपीयू में श्री गुरु नानक देव महाराज की चेयर स्थापना समारोह 18 को

जासं, जालंधर : एलपीयू में गुरु नानक देव जी का 551वां जन्मदिवस मनाते हुए 18 दिसंबर को श्री गुरु नानक देव महाराज की चेयर स्थापना समारोह करवाया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे। यह चेयर वैश्विक शांति और समानता में अध्ययन के लिए होगी। इस अवसर पर डा. निशंक द्वारा रचित पुस्तक 'श्री गुरु नानक देव जी' के इंग्लिश वर्जन का विमोचन भी होगा। जिसे राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय पाठकों के लिए निशंक ने विशेष तौर पर लिखा है। समारोह में माल्टा के हाई कमिश्नर रुबेन गौसी गेस्ट आफ आनर होंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के पंजाब कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

chat bot
आपका साथी