शादियों और पार्टियों में कैटरिंग वाले बनकर दो युवक करते थे ये धंधा, पुलिस भी रह गई हैरान Jalandhar News

शहरी पुलिस के सीआइए स्टाफ ने शादियों-पार्टियों में कैट¨रग की आड़ में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:41 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 10:25 AM (IST)
शादियों और पार्टियों में कैटरिंग वाले बनकर दो युवक करते थे ये धंधा, पुलिस भी रह गई हैरान Jalandhar News
शादियों और पार्टियों में कैटरिंग वाले बनकर दो युवक करते थे ये धंधा, पुलिस भी रह गई हैरान Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। शहरी पुलिस के सीआइए स्टाफ ने शादियों-पार्टियों में कैटरिंग की आड़ में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान बस्ती पीरदाद स्थित तारा सिंह एवेन्यू निवासी नमन उर्फ टोनू (29) और किशनपुरा निवासी करन कुमार उर्फ पवन (35) के रूप में हुई है। इनसे 17 पेटी शराब और स्पलाई के लिए इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट कार बरामद की है।

सीआइए स्टाफ के इंचार्ज एसआइ हरमिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस जेल चौक के पास मौजूद थी। सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी लेने पर 17 पेटी शराब बरामद हुई। कार में इतनी मात्रा में अवैध शराब मिलने से पुलिसकर्मी में हैरान रह गए। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसआइ हरमिंदर ने बताया कि नमन काफी समय से कैटरिंग का काम करता है। इसी आड़ में वह पैलेसों में होने वाली शादियों और पार्टियों में शराब की सप्लाई देता था। इस धंधे में उसने अपने साथी पवन को शामिल किया था।
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी