पीएपी व रामा मंडी चौक बने बाहरी वाहनों के लिए परेशानी के 'हॉटस्पॉट', चालान काटने में जुटी ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस की अति सक्रियता की परेशानी भारी वाहनों में बैठे बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों को झेलनी पड़ रही हैं जिन्हें उमस भरे माहौल में सड़क किनारे लंबा इंतजार करवाया जाता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:31 PM (IST)
पीएपी व रामा मंडी चौक बने बाहरी वाहनों के लिए परेशानी के 'हॉटस्पॉट', चालान काटने में जुटी ट्रैफिक पुलिस
पीएपी व रामा मंडी चौक बने बाहरी वाहनों के लिए परेशानी के 'हॉटस्पॉट', चालान काटने में जुटी ट्रैफिक पुलिस

जालंधर, [मनुपाल शर्मा]। महानगर में बाहरी जिलों अथवा राज्यों से संबंधित वाहनों का प्रवेश तो जुर्म बना ही नजर आ रहा है। महानगर में ट्रैफिक पुलिस बाहरी जिलों अथवा राज्यों से संबंधित वाहनों को घेर रही है और कागज एवं गाड़ी चेक करने के नाम पर लंबी छानबीन की जाती है, जो आखिर में चालान पर आकर खत्म होती है।

ट्रैफिक पुलिस की अति सक्रियता की परेशानी भारी वाहनों में बैठे बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को झेलनी पड़ रही हैं, जिन्हें उमस भरे माहौल में सड़क किनारे लंबा इंतजार करवाया जाता है। बाहरी रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों के लिए तो रामा मंडी एवं पीएपी चौक बिना रुके क्रॉस कर लेना लगभग असंभव हो चुका है। हिमाचल निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि रामा मंडी चौक पर लगभग जितने भी वाहन रोके गए, उनमें से अधिकतर बाहरी जिलों अथवा राज्यों से ही संबंधित थे। हालांकि जालंधर की रजिस्ट्रेशन वाले वाहन बिना किसी चेकिंग के ही गुजरते रहे। ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम मात्र नंबर प्लेट देखकर ही बाहरी वाहनों को रोकते रहे।

उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन चालक अपना तर्क दे तो ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम उन्हें डराने के लिए वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, जिसमें गाड़ी के नंबर समेत चालक की भी फोटो ली जाती है। इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा ने कहा कि ऐसा नहीं है। गाड़ी चेक करने में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। बिना नंबर देखे गाड़ी रोकी जाती है और नियम मुताबिक कार्रवाई होती है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी