सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करेगी ¨थक गैस

देश की अग्रणीय गैस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ¨थक गैस भूगोलिक क्षेत्र जांलधर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने जा रही है। नैटवर्क के तहत कंपनी पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी), कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और नेचुरल गैस (एनजी) की पहुंच सुनिश्चित करेगी। भूगोलिक क्षेत्र जालंधर में कपूरथला एवं एसबीएस नगर जिले भी शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:39 PM (IST)
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करेगी ¨थक गैस
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करेगी ¨थक गैस

जागरण संवाददाता, जालंधर : देश की अग्रणी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ¨थक गैस भौगोलिक क्षेत्र जालंधर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने जा रही है। नेटवर्क के तहत कंपनी पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी), कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और नेचुरल गैस (एनजी) की पहुंच सुनिश्चित करेगी। भौगोलिक क्षेत्र जालंधर में कपूरथला एवं एसबीएस नगर जिले भी शामिल होंगे। कंपनी जालंधर के अलावा लुधियाना भौगोलिक क्षेत्र में भी डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क स्थापित करेगी, जिसमें बरनाला एवं मोगा भी शामिल रहेंगे। नैटवर्क के तहत कुल 12,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल कवर किया जाएगा।

जालंधर में मीडिया से बातचीत के दौरान ¨थक गैस के सीनियर एडवाइजर एम र¨वद्रन एवं सीनियर एडवाइजर जसबीर ¨सह ने बताया कि ¨थक गैस को सीजीडी परियोजनाओं के विकास एवं आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें घरों में खाना पकाने एवं अन्य घरेलू इस्तेमाल के लिए पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी), ऑटो रिक्शा, कार, टैक्सी, बस एवं अन्य कॉमर्शियल वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और उद्योगों एवं कॉमर्शियल संगठनों के लिए नैचुरल गैस (एनजी) शामिल है। उन्होंने बताया कि घरों एवं कॉमर्शियल संस्थानों को पीएनजी से कनेक्ट करने के लिए पाईपलाइन बिछाई जाएगी। ऑटोमोटिव वाहनों के उपभोक्ताओं को सीएनजी की आपूर्ति करने के लिए सीएनजी नेटवर्क स्थापित किया जाएगा और कॉमर्शियल एवं औद्यौगिक केंद्रों में एनजी (नैचुरल गैस) आपूर्ति स्टेशन बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी