सनौरा के अध्यापक ने सरकारी स्कूल भट्टियां के इंचार्ज को पीटा

बुधवार को शिक्षा का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:33 PM (IST)
सनौरा के अध्यापक ने सरकारी स्कूल भट्टियां के इंचार्ज को पीटा
सनौरा के अध्यापक ने सरकारी स्कूल भट्टियां के इंचार्ज को पीटा

संवाद सूत्र, भोगपुर

बुधवार को शिक्षा का मंदिर 'जंग' का अखाड़ा बन गया। भोगपुर के सब सेंटर सनौरा के तहत आते सरकारी प्राइमरी स्कूल भट्टियां में बतौर इंचार्ज सेवाएं दे रहे अध्यापक पलविदर सिंह भंगू के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौरा के अध्यापक व छह अज्ञात लोगों ने मारपीट की। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। थाना मुखी भोगपुर दर्शन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बयान लेने के उपरांत कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

सीएचसी काला बकरा में दाखिल पलविदर सिंह भंगू ने बताया कि उसका स्कूल सब सेंटर सनौरा ब्लाक भोगपुर के तहत आता है, जिसके इंचार्ज अध्यापक राजकुमार डल्ला हैं। वे शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को भेजी किताबें लेने के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौरा गए। किताबें मिलने के बाद जब वह रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने लगे तो सनौरा स्कूल में तैनात अध्यापक व उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। उसकी आंखों पर स्प्रे मारकर स्कूल के कमरे में बंद कर दिया गया और दातर व डंडों से पीटा गया। आरोप है कि शिक्षक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से उसे गोली मारने की धमकी भी दी। झगड़े की आवाजें आने पर नंबरदार बलजीत सिंह ने उसे छुड़वाया। भंगू ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया है। स्कूल की बिल्डिंग में खून के छींटे नजर आ रहे थे। घटना के बाद बीपीईओ अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। सब सेंटर सनौरा के इंचार्ज राजकुमार डल्ला ने कहा कि वह सुबह 11 बजे स्कूल में छुट्टी होने उपरांत घर चले गए थे। झगड़ा उनके जाने के बाद हुआ, जिस कारण उन्हें इसके बारे कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी