सूर्या एनक्लेव में बिछेगी नई सीवरेज पाइपलाइन, 25 कालोनियों को होगा फायदा

सूर्या एनक्लेव में पांच साल पहले धंसी मेन सीवरेज लाइन को सुचारू करने का काम शुरू होने जा रहा है। सीवरेज की मेन लाइन को बाइपास किया जाएगा। जिस इलाके में सीवरेज लाइन धंसी है उसे मेन लाइन से अलग किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 07:44 PM (IST)
सूर्या एनक्लेव में बिछेगी नई सीवरेज पाइपलाइन, 25 कालोनियों को होगा फायदा
सूर्या एनक्लेव में बिछेगी नई सीवरेज पाइपलाइन, 25 कालोनियों को होगा फायदा

जागरण संवाददाता, जालंधर : सूर्या एनक्लेव में पांच साल पहले धंसी मेन सीवरेज लाइन को सुचारू करने का काम शुरू होने जा रहा है। सीवरेज की मेन लाइन को बाइपास किया जाएगा। जिस इलाके में सीवरेज लाइन धंसी है उसे मेन लाइन से अलग किया जाना है। नई पाइपलाइन बिछाने पर 1.88 करोड़ खर्च होंगे। विधायक राजिदर बेरी और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने बुधवार को नई पाइपलाइन बिछाने के काम का शुभारंभ किया। यह पाइपलाइन डाले जाने से सूर्य एनक्लेव के आसपास के 25 से ज्यादा मोहल्लों-कालोनियों (किशनपुरा, अजीत नगर, जैमल नगर, बलदेव नगर, बशीरपुरा, कमल विहार, गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू) को बड़ा लाभ मिलेगा। सीवेज धंसने के कारण बरसात के दिनों में इन कालोनियों और मोहल्लों में सीवरेज जाम हो जाता है और सड़कों पर गंदा पानी भरने से न सिर्फ आवाजाही ठप होती है बल्कि लोग बीमारियां भी झेलते हैं। इस मुद्दे पर दैनिक जागरण ने सामाजिक और रेजिडेंट सोसायटी के साथ मिलकर मुहिम चलाई थी और जनता को आ रही मुश्किलों पर जनता का पक्ष रखा था। विधायक बेरी ने बताया कि सीवरेज बोर्ड को काम सौंपा गया है। 42 इंच की 750 मीटर लंबी पाइप बिछाई जाएगी। यह काम छह महीने में पूरा किया जाना है। कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। इस मौके पर एक्सईएन जितिन वासुदेव व जसवंत सिंह, यूथ नेता गगनदीप सिंह काकू आहलुवालिया, इंप्रूवमेंट के ट्रस्टी जसविन्दर सिंह बिल्ला, राजन गुप्ता, दविन्दर शर्मा, जोगिन्द्र सिंह, ओम दत्त शर्मा, जतिन्दर शर्मा, पवन सिगला, जे.बी. चड्ढा, सिपाही लाल, जीएस पाबला, हनी वर्मा, राजीव चड्ढा, डा. जसविन्दर सिंह, राकेश गुप्ता, सोनी, समीर गुप्ता, गौरव वर्मा, सोनू शर्मा, रविश शर्मा, रणजीत सिंह, इंद्रजीत छाबा और अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी