श्रीश्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया

श्रीश्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप शाहकोट की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सरपरस्त मनजीत कुमार देद मैनेजर सुखदेव धवन गौरव मैसन व दीपक गोयल की देखरेख में भक्ति रंग में व कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:57 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:57 AM (IST)
श्रीश्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया
श्रीश्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया

संवाद सूत्र, शाहकोट : श्रीश्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप शाहकोट की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सरपरस्त मनजीत कुमार देद, मैनेजर सुखदेव धवन, गौरव मैसन व दीपक गोयल की देखरेख में भक्ति रंग में व कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए मनाया। कार्यक्रम में नगर पंचायत शाहकोट की उपाध्यक्ष परमजीत कौर बजाज, पार्षद पवन कुमार अग्रवाल, कमलेश मित्तल, रेड रिबन वेलफेयर क्लब के रजिस्टर के अध्यक्ष रमन गुप्ता, राकेश खैहरा, महिला शक्ति संस्था के खजांची सरोज गुप्ता, तेजस्वी पराशर खास तौर पर पहुंचे। इस दौरान ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल की प्रिसिपल वंदना धवन ने बहुत ही खूबसूरती से भजनों की कोरियोग्राफी पेश करवाई। इनन्हे बच्चे श्रीराधा कृष्ण के रूप में सजकर पहुंचे। इस मौके मास्टर कुलदीप कुमार सचदेवा विक्की, गौरव मैसन, तेजस्वी पराशर, संजीव अरोड़ा, परसोत्तम पासी, मैनेजर सुखदेव धवन, गौरव मैसन, राजीव सोबती, मास्टर कुलदीप कुमार सचदेवा विक्की, जयचंद, बक्शीश सिंह मठाडू, रमन गुप्ता, प्रवेश कुमार लाडी, राकेश शर्मा सीएचडी, सुखविदर सिंह बैंक वाले, प्रिसिपल वंदना धवन, सुखजीत कौर, मैडम किरण अरोड़ा, परमजीत कौर बजाज और सरोज गुप्ता उपस्थित थे।

--------

एमआर इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन जन्माष्टमी पर्व मनाया

एमआर इंटरनेशनल स्कूल आदमपुर में प्रिसिपल नवदीप वशिष्ठ की देखरेख में ऑनलाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। बच्चों ने घरों से ऑनलाइन होकर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। स्कूल के चैयरमेन डॉ. सर्वमोहन टंडन व डायरेक्टर सिम्मी टंडन ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी। इस मौके पर मोनिका शर्मा, शिव प्रभा, राधा शर्मा, अर्चना, दीपशिखा, रेखा, दीपिका और मनीषा आदि सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया। वहीं भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण की तरफ से जारी 'हमारे संस्कृति सप्थ' के तहत बुधवार को श्री राधा कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर, बाईपास नजदीक भगत सिंह कॉलोनी में गोसेवा प्रोजेक्ट किया गया। संस्था के प्रमुख एनके महेन्द्रू की अध्यक्षता में संस्था के सदस्यों ने मंदिर का दौरा किया व वहां पर चलाई जा रही गोशाला की व्यवस्था जानी। सौरभ महेन्द्रू के सहयोग से किए गए प्रोजेक्ट के तहत चारा, गुड़ व अन्य जरूरत का सामान भेंट किया गया। इस मौके पर भूपिदंर कालिया, हरिश महेन्द्रू, संजय खोसला, शिवम कुमार व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी