बठिंडा में नशा तस्करी करने के आरोप में छह गिरफ्तार, नशीले पदार्थ व ड्रग मनी बरामद

पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन ड्रग मनी नशीली गोलियां लाहन व शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 02:59 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 02:59 PM (IST)
बठिंडा में नशा तस्करी करने के आरोप में छह गिरफ्तार, नशीले पदार्थ व ड्रग मनी बरामद
बठिंडा में नशा तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जासं, बठिंडा। पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन, 60 हजार रुपये की ड्रग मनी, 2300 नशीली गोलियां, 100 लीटर लाहन और 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ गुरपाल सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ वाटर वर्कर्स टी प्वाइंट रिंग रोड माडल टाउन बठिंडा में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान रिंग रोड पर खड़ी कार नंबर डीएल-2सीएपी-2734 में सवार आरोपित अर्शविंदर सिंह व तरसेम सिंह निवासी जैतो मंडी जिला फरीदकोट की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन और 60 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के मौके पर गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि उक्त हेरोइन कहां से और किस मकसद से लेकर आए थे। इसी तरह सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव मंडी कलां से आरोपित हाकम सिंह को 2300 नशीली गोलियां व एक मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर थाना बालियांवाली में मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर आरोपित जोगिंदर सिंह निवासी भगता भाईका काे 50 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ जगतार सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव रामपुरा में छापेमारी कर आरोपित रूप सिंह को भी 50 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलाव थाना तलवंडी साबो के एएसआइ रघुवीर सिंह ने गश्त के दाैरान गांव नथेहा से आरोपित तरसेम सिंह निवासी गांव रौड़ी जिला सिरसा हरियाणा को 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी