श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाने के लिए शाह से मिलेंगे सिख संगठन

पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाने की माग को लेकर समूह संगठन तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रमुख भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 04:53 PM (IST)
श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाने के लिए शाह से मिलेंगे सिख संगठन
श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाने के लिए शाह से मिलेंगे सिख संगठन

जागरण संवाददाता, जालंधर: पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाने की माग को लेकर समूह संगठन तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रमुख भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। इस दौरान उक्त मागों को लेकर जहा सिख संगत से करवाए गए हस्ताक्षरों की प्रतिया भेंट करेंगे। वहीं, इस मार्ग को स्थाई रूप से खोलने की माग रखेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, गुरजीत सिंह सतनामिया तथा अमनदीप सिंह बग्गा ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब का मार्ग करवाने को लेकर जत्थेदार कुलदीप सिंह वडाला ने लगातार 18 वर्षो तक हर अमावस्या वाले संगत को साथ लेकर डेरा बाबा नानक जाकर अरदास की थी। इसी पथ पर चलते हुए उनके पुत्र विधायक गुरुप्रताप सिंह वडाला भी हर अमावस्या वाले दिन डेरा बाबा नानक जाकर अरदास कर रही है।

उन्होंने कहा कि उक्त माग को लेकर 30 अगस्त को परमजीत सिंह सरना की अध्यक्षता में शिष्टमंडल पाकिस्तान किया था। जहा पर पाकिस्तान के हुक्मरानों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उनका कहना है कि पाकिस्तान की पहल के बाद अब भारत को भी इसके समाधान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस माग को लेकर दिल्ली में सिख संगत द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। जिसमें 7 दिनों में 80 हजार सिख संगत ने हस्ताक्षर किए है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को सिख संगत की भावनाओं तथा इस ज़रूरत को लेकर अवगत करवाया जाएगा। जिस पर उम्मीद है कि अब से करतारपुर साहिब का मार्ग खुलना दूर नहीं है। इस मौके पर उनके साथ सतपाल सिंह सिदकी, भूपिंदर सिंह सिंह खालसा, कमलजीत सिंह टोनी, मनजीत सिंह ठुकराल व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी